28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुने के पास बस व ऑटो में टक्कर, युवक की गयी जान

गया. गया-टिकारी मार्ग पर जमुने के निकट शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे बस व ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की जान चली गयी. ऑटो में चालक समेत तीन लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. चंदौती थानाध्यक्ष […]

गया. गया-टिकारी मार्ग पर जमुने के निकट शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे बस व ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की जान चली गयी. ऑटो में चालक समेत तीन लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
चंदौती थानाध्यक्ष चंद्रभानु के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह टिकारी मनिहारी का रहनेवाला गुड्डू कुमार नामक 21 वर्षीय एक युवक गया शहर से ऑटो से अपने घर मनिहारी जा रहा था. ऑटो में चालक के अलावा एक व्यक्ति और सवार था.
ऑटो जमुने के निकट पहुंचा, तो दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. इससे ऑटो सवार गुड्डू बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस घायल गुड्डू को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल जा रही थी, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुड्डू के अलावा अॉटो में सवार अन्य किसी को चोट नहीं लगी है. ऑटोचालक, गुड्डू व अन्य सवारी ड्राइवर सीट के पास अगल-बगल बैठे थे. ऑटो की पिछली सीट खाली थी. बस से सामने से टक्कर लगने के दौरान गुड्डू को ही सिर्फ चोटें आयीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद गुड्डू का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. बसचालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें