Advertisement
तीन बार हॉर्न देने के बाद ही किसी ट्रेन को बढ़ाएं आगे
गया : गया जंकशन स्थित मीटिंग हॉल में एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने सिगनल कर्मचारी व पोर्टरों के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक में ट्रेन परिचालन से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने सिगनल कर्मचारियों को कहा कि अगर सिगनल में खराबी आती है, तो तुरंत अपने अधिकारी […]
गया : गया जंकशन स्थित मीटिंग हॉल में एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने सिगनल कर्मचारी व पोर्टरों के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक में ट्रेन परिचालन से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने सिगनल कर्मचारियों को कहा कि अगर सिगनल में खराबी आती है, तो तुरंत अपने अधिकारी व ट्रेन ड्राइवर के साथ-साथ यातायात इंस्पेक्टर को सूचना दें. अगर सिगनल में खराबी आयी की ससमय सूचना नहीं दी गयी, तो विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सिगनल के सही ढंग से नहीं काम करने पर ट्रेन के बेपटरी होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए सभी सिगनल कर्मचारियों को गंभीरतापूर्वक काम करने की जरूरत है. इस दौरान भभुआ, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड सहित अन्य सिगनल कर्मचारी व पोर्टर शामिल थे. इधर, गार्ड व ड्राइवर को निर्देश दिया कि आप लोग एक-दूसरे से सहयोग लेकर ही ट्रेनों का परिचालन शुरू करें.
साथ ही, सभी यात्रियों को ट्रेन पर सवार होने के बाद ही ट्रेन को छाेड़ें, ताकि यात्रियों को चढ़ने में परेशानी न हो. ट्रेन परिचालन शुरू करने से पहले तीन से ज्यादा बार हाॅर्न का इस्तेमाल करें. महीने में एक बार सिगनल कर्मचारी, ड्राइवर, पोर्टर, गार्डों के साथ बैठक की जायेगी.
खुला ‘मे आइ हेल्प यू’ केंद्र
गया. कालचक्र पूजा में आनेवाले पर्यटकों को सूचना देने के लिए गया जंकशन परिसर में ‘मे आइ हेल्प यू’ केंद्र खोला गया है. गया जंकशन पर आने-जाने वाले पर्यटकों को सही ढंग से सूचना मिले इसके लिए पर्यटक विभाग की ओर से इस केंद्र को खोला गया. सेंटर पर बैठे श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि पर्यटकों को आवासन, मंदिर व बोधगया जाने का रास्ता बताया जायेगा. एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि जंकशन पर पर्यटक व यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए रेलवे के हर विभाग को व्यापक तौर पर दिशा- निर्देश मुगलसराय मुख्यालय से दिया जा चुका है.
गया : टिकट घर जाने में यात्री हो रहे परेशान
गया जंकशन परिसर में बन रहे नाले को लेकर यात्रियों को टिकट घर में आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टिकट घर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. अब यात्रियों को पूछताछ कार्यालय होकर टिकट घर जाना पड़ रहा है. कई यात्री घायल भी हो गये हैं, लेकिन यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement