27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध मेडिकल कॉलेज में शोध के लिए बनाये जायेंगे दो रिसर्च सेंटर

नये सब्जेक्ट को बेहतर जान सकेंगे स्टूडेंट्स, असंक्रामक बीमारियों के बारे में मिलेगी नयी जानकारी गया : मगध मेडिकल काॅलेज में पढ़नेवाले छात्रों को कई नये सब्जेक्ट में शोध करने का मौका मिल सकेगा. इसके लिए काॅलेज कैंपस में दो रिसर्च सेंटर खुलने के संकेत मिले हैं. असंक्रामक बीमारियों पर शोध के लिए मल्टी डिसिप्लिनरी […]

नये सब्जेक्ट को बेहतर जान सकेंगे स्टूडेंट्स, असंक्रामक बीमारियों के बारे में मिलेगी नयी जानकारी
गया : मगध मेडिकल काॅलेज में पढ़नेवाले छात्रों को कई नये सब्जेक्ट में शोध करने का मौका मिल सकेगा. इसके लिए काॅलेज कैंपस में दो रिसर्च सेंटर खुलने के संकेत मिले हैं. असंक्रामक बीमारियों पर शोध के लिए मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट व वायरल बीमारियों के लिए वायरल रोग रिसर्च लेबोरेटरी तैयार होना है.
काॅलेज प्रबंधन के मुताबिक कैंपस में बन रहे भवनों में ही इन लैबों को तैयार किया जायेगा. दो नये लैब तैयार हो जाने से एक ओर जहां छात्रों को शोध करने में मदद मिलेगी वहीं इस तरह की बीमारियों का इलाज करा रहे
लोगों की भी जांच हो सकेगी.
दोनों प्रोजेक्ट का खाका तैयार हो रहा है. साल के अंत तक दोनों लैब तैयार हो जायेंगे.मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट: केंद्र सरकार ने 2015-16 में देश के 50 मेडिकल संस्थानों में मल्टी डिसिप्लीनरी रिसर्च यूनिट तैयार करने का प्रस्ताव तैयार किया है. असंक्रामक बीमारियों पर शोध करने को तैयार होनेवाले रिसर्च सेंटर के लिए मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ सुशील प्रसाद महतो की अध्यक्षता में कमेटी बनी है. इसके नोडल अधिकारी डाॅ परशुराम प्रसाद को बनाया गया है. प्राचार्य के मुताबिक पहले रिपोर्ट बना कर स्वास्थ्य विभाग के पास भेजी गयी थी़ कुछ खामियों के कारण उसे रिजेक्ट कर दिया गया है.
संशोधन के साथ एक बार फिर रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. इसी महीने भेज दिया जायेगा. काॅलेज एरिया में बन रहे भवनों में ही इस यूनिट को तैयार किया जायेगा. मल्टी डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट मुख्य तौर से असंक्रामक बीमारियों पर शोध की जगह होती है. मेडिकल छात्र यहां इन बीमारियों पर शोध कर सकेंगे.
क्या कहते हैं प्राचार्य
दोनों प्रोजेक्ट के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है. केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी जायेगी. कोशिश है कि दोनों रिसर्च सेंटर को इसी साल शुरू करा दिया जाये. रिसर्च सेंटर तैयार हो जाने से यहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को बहुत फायदा होगा.
डाॅ सुशील प्रसाद महतो,प्राचार्य,मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल
वायरल रोग रिसर्च लैब
यह लैब मुख्य तौर पर वायरल बीमारियों की जांच व शोध के लिए होता है. केंद्र सरकार ने इसके लिए भी प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा है. प्राचार्य के मुताबिक इसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. रिपोर्ट जल्द ही भेज दी जायेगी. लैब तैयार हो जाने से जापानी इंसेफ्लाइटिस एइएस जैसी बीमारियों की भी जांच संभव हो सकेगी.अभी हर साल इन बीमारियों की जांच के लिए सैंपल पटना भेजे जाते हैं. इसमें वक्त भी लगता है. वायरल बीमारियों का अध्ययन कर रहे छात्र मेडिकल काॅलेज में ही शोध व जांच कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें