30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं के लिए दंगल, निगम बना अखाड़ा

पांच साल की कमी चंद महीनों में पूरा करने के लिए मार रहे हाथ-पांव कोई खुद के बल पर, तो कोई जनता के आवेदनों को लेकर लगा रहा दौड़ गया : निगम चुनाव को देखते हुए पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं के लिए उठा-पटक शुरू कर दी है. इसके अलावा पहले से पूरी करायी […]

पांच साल की कमी चंद महीनों में पूरा करने के लिए मार रहे हाथ-पांव

कोई खुद के बल पर, तो कोई जनता के आवेदनों को लेकर लगा रहा दौड़
गया : निगम चुनाव को देखते हुए पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं के लिए उठा-पटक शुरू कर दी है. इसके अलावा पहले से पूरी करायी गयीं योजनाओं के उद्घाटन की भी होड़ मची हुई है. इधर चुनाव आयोग से जारी आरक्षण सूची के बाद कई महारथी अपने लिए नयी जमीन तलाशने की जुगत में हैं. अब जिन्होंने अपने लिए नये क्षेत्र का चयन कर लिया है, वहां पांच साल की कमी को चार-पांच माह में ही दूर करने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं. इसकी पूर्ति के लिए पार्षद हर स्तर पर निगम में अपनी ओर से दबाव बना रहे हैं. ऐसे में नये क्षेत्र में अधिक से अधिक योजनाएं ले जाने के चक्कर में पुराना क्षेत्र,
जहां से चुनाव जीता था वहां का विकास रूक सा गया हैं. इधर, कई संभावित प्रत्याशी (नये चेहरे) भी अपने क्षेत्र में विकास का काम कराने के लिए नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इनमें व पार्षदों में सिर्फ इतना ही अंतर है कि पार्षद खुद के नेम पैड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो संभावित प्रत्याशी जनता के आवेदनों पर काम के लिए दौड़ लगा रहे हैं. पता चला है कि मुख्यमंत्री निश्चय योजना व पंचम वित्तीय वर्ष के रुपये से कई योजनाओं को करीब-करीब सभी वार्डों में लिया गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार फिर शिलान्यास का दौर पूरे वार्ड में शुरू होगा.
सियासत. चुनाव की आहट के साथ नयी जमीन तलाशने की जुगत
जिन योजना के लिए हुआ है टेंडर
मुख्यमंत्री निश्चय योजना व पंचम वित्तीय वर्ष के रुपये से निगम के सभी वार्डों के लिए योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. इनमें कुछ जगह पर काम शुरू करने के लिए टेंडर भी निकाला गया है. इनमें वार्ड तीन, चार, आठ, 10, 11, 12, 14, 17, 23 व 51 शामिल हैं. इन 10 वार्डों में गली व नली पक्कीकरण के लिए लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं. अन्य वार्डों में पांच करोड़ रुपये से योजनाओं को पूरा कराने के लिए टेंडर निकाला गया है. इसके अलावा वार्ड तीन की नवाब कॉलोनी में रोड व नाली बनाने के लिए 15.50 लाख, वार्ड 32 के रेनसा रोड में पीसीसी रोड निर्माण में 18 लाख, एसपीवाइ कॉलेज के पास रोड निर्माण में 15 लाख व वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में रोड व नाली निर्माण के लिए 11 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है.
उद्घाटन पर भी राजनीति
महानगर भाजपा अनुसूचित जाति उत्तरी मंडल के सदस्यों ने बैठक कर वार्ड 10 व 11 में चुनाव को देखते हुए पहले से पूरी करायी गयी योजना का उद्घाटन अब करने का आरोप लगाया है. बैठक में अध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने कहा कि चुनाव आयोग से आरक्षण सूची जारी होने के बाद कई जगहों पर अपनी जमीन बनाने के लिए पार्षद पुरानी योजनाओं का उद्घाटन करने में लग गये हैं. आरक्षण सूची की घोषणा से पहले यहां की फिक्र किसी को नहीं थी. श्री पासवान ने कहा कि वार्ड 11 को आरक्षणमुक्त किये जाने के बाद डिप्टी मेयर यहां पुरानी योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. इधर इसके जवाब में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा है कि सोमवार को वार्ड 11 के महादलित बस्ती में आइएचएसडीपी (इंटिग्रेटेड हाउसिंग एंड स्लम डेवलपमेंट प्लान) के तहत बनाये गये रोड व नाली का उद्घाटन अब तक नहीं किया गया था. सोमवार को यहां की पूरी हुई योजना का उद्घाटन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें