बिहार सरकार की सहयोगी संस्था प्रभु फाउंडेशन के जेएफएम श्री चौबे ने विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2014–15 व 2015–16 में बरहा, महुलनिया व छकरबंधा में में 15 चेक डैम, आठ तालाब व 12 हैंड पंप को जन सहयोग के लिए लगायी है.
इसके अलावे हर चौक-चौराहे पर बिजली की कमी को दूर करने के लिए सोलर ऊर्जा उपकरणों को स्थापित किया है. उपस्थित लोगों ने बताया कि तालाब में मछली पालन कर हम सबों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. बिजली नहीं आने के पूर्व हम सब सोलर ऊर्जा के प्रकाश में रह रहे थे. चेक डैम के हमारे यहांं कुआं व चापाकल के वाटर लेयर हमेशा बना रहा करता है.