Advertisement
पुलिस संजीदा होती तो नहीं होता ऐसा विवाद
मुहल्लेवालों ने मनचलों की शिकायत की थी थाने में गया/मानपुर : मुहल्ले में मनचलों की हरकतों की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो गयी होती तो दो पक्ष आमने-सामने नहीं होते. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मुहल्ले में मनचलों की हरकत से हर कोई परेशान है. इस बाबत पुलिस को कई दफा सूचना दी गयी, […]
मुहल्लेवालों ने मनचलों की शिकायत की थी थाने में
गया/मानपुर : मुहल्ले में मनचलों की हरकतों की शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो गयी होती तो दो पक्ष आमने-सामने नहीं होते. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मुहल्ले में मनचलों की हरकत से हर कोई परेशान है. इस बाबत पुलिस को कई दफा सूचना दी गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसका परिणाम रविवार को देखने को मिला. पूर्व मुखिया नगेंद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में मनचलों का आतंक है. इस बाबत कई दफा उन युवकों समझाया गया. पुलिस को भी सूचना दी गयी. यही नहीं, मनचले युवक रात ढलते ही मुहल्ले के किसी न किसी घर पर पत्थर भी फेंकते हैं. इनसे पूरा मुहल्ला परेशान है.
ये सारी बातें स्थानीय थाने की पुलिस को बतायी गयी हैं. ऐसा नहीं है कि इस घटना ने अचानक ही तूल पकड़ लिया. बताया जाता है कि बीते पंद्रह दिनों से मामला अंदरखाने ही सुलग रहा था. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस संबंधित शिकायतों पर अगर लापरवाही नहीं बरतती, तो विवाद इतना नहीं बढ़ता. इधर, दूसरे पक्ष की एक महिला का कहना है कि उन्हें हर तरह से आये दिन परेशान किया जाता है. उनके घर के लड़कों को भी तंग किया जाता है.
डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन व सच्चाई जानने के बाद कार्रवाई होगी. मुहल्ले की शांति भंग करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. स्थानीय लोगों की शिकायत के संबंध में मुफस्सिल थाने के थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा ने कहा कि सारे आरोप झूठे हैं. किसी ने किसी तरह की कोई लिखित शिकायत नहीं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement