Advertisement
अपने पसंदीदा कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे छात्र
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) मुख्यालय व इससे संबंधित बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विगत दिनों बीएड में नामांकन के लिए ली गयी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किये जाने के साथ ही एमयू प्रशासन ने मेधा सूची भी जारी कर चुकी है. इसमें सबसे राहत की बात यह है […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) मुख्यालय व इससे संबंधित बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विगत दिनों बीएड में नामांकन के लिए ली गयी संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किये जाने के साथ ही एमयू प्रशासन ने मेधा सूची भी जारी कर चुकी है. इसमें सबसे राहत की बात यह है कि प्रवेश परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को सुविधा दी गयी कि वे अपनी सहूलियत के हिसाब से पसंदीदा कॉलेजों में नामांकन ले सकेंगे. बीएड व एमएड की संयुक्त परीक्षा 2016 के समन्वयक द्वारा यह सूचना जारी की गयी है कि बीएड व एमएड सत्र 2016-18 के पाठ्यक्रमों में नामांकन मेधा सूची के आधार पर होगा व इसमें सफल स्टूडेंट्स कॉलेजों का चयन अपनी स्वेच्छा से कर सकेंगे.
आरक्षण नीति का होगा पालन
सूचना जारी की गयी है कि सभी बीएड व एमएड कॉलेज प्रकाशित मेधा सूची के आधार पर बिहार सरकार की आरक्षण नीति का पालन करते हुए निर्धारित शुल्क व तय अवधि में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करा लें. इसके लिए काॅलेजों में स्कोर कार्ड के साथ नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि सात दिसंबर से 16 दिसंबर तक तय की गयी है. इसके बाद कॉलेजों द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा और 20 से 24 दिसंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेना है.
तय तिथि तक स्टूडेंट्स करा लें एडमिशन
इसमें यह भी कहा गया है कि निर्धारित समयावधि में स्टूडेंट्स अपना नामांकन नहीं करा पायेंगे तब उनका दावा रद्द करते हुए प्रतीक्षा सूची में शामिल छात्र-छात्राओं को नामांकन का अवसर दिया जायेगा. दूरस्थ शिक्षा के निदेशक डॉ इसराइल खां ने बताया कि स्टूडेंट्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसमें स्टूडेंट्स अपनी सहूलियत के मुताबिक नामांकन ले सकेंगे.
कुछ छात्रों ने किया हंगामा
नामांकन को लेकर एमयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के पास गुरुवार को छात्रों के एक समूह ने हंगामा खड़ा कर दिया. छात्रों का कहना था कि एमयू प्रशासन छात्रों की मेधा सूची जारी करे व बीएड के निजी काॅलेजों को एमयू द्वारा निर्धारित शुल्क लेने के लिए दबाव बनाये. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुछ कॉलेजों द्वारा नामांकन लेनेवाले स्टूडेंट्स से निर्धारित शुल्क सेे ज्यादा मांग की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement