गया : शहर में आजाद पार्क के पीछे फतेह-बहादुर शिवाला मंदिर से सटे दक्षिण पुरुषोत्तम दास लेन स्थित दवा मंडी में रविवार की रात दो युवकों की जम कर पिटाई की गयी. इस दौरान वहां पर काफी देर तक मजमा लगा रहा.
मारनेवाले लोग दोनों युवकों को बुलेट मोटरसाइकिल चोर कहते हुए लगातार पीटते रहे. हालांकि, दोनों युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन मारपीट करनेवाले युवकों ने उनके हाथ बांध दिये और तब तक पीटते रहे, जब तक दोनों की हालत अधमरा जैसी नहीं हो गयी. थोड़ी देर बाद मारपीट करनेवाले लोग भी निकल गये.
तमाशबीन बने रहे लोग
मारपीट करनेवाले आरोपित दोनों युवकों को मोटरसाइकिल चोर बता रहे थे. लेकिन, इस बात में कितनी सच्चाई थी, यह किसी ने पता करने की कोशिश नहीं की. वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. घटनास्थल से सभी लोगों के चले जाने के बाद कोतवाली थाने की पैट्रोलिंग पुलिस वहां पहुंची और दोनों घायलों को जयप्रकाश नारायण (जेपीएन) अस्पताल में भरती कराया. जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मारपीट से संबंधित जानकारी जुटाने में लग गये.
सिटी डीएसपी व इंस्पेक्टर अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली. डॉक्टरों ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया है कि दोनों को चोटें लगी हैं. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर ने बताया कि घायलों की पहचान मुरारपुर मुहल्ले के रहने वाले मोहम्मद सहाबुद्दीन के बेटे मोहम्मद गुड्डू और नेजाम टेलर के पुत्र मोहम्मद अहमद के रूप में की गयी है. मुरारपुर से कुछ लोगों को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोर कह कर लोगों ने पिटाई की है, लेकिन मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत किसी ने नहीं की है. कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है.