पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. मृतक के परिजनों के अनुसार, दो दिन पहले ही मुन्ना को उसके ही साथी किराये पर सुमो विक्टा बुक करके रांची ले गये थे. इसके बाद अचानक रविवार की रात हार्ट अटैक से मुन्ना की मौत हो जाने की सूचना उसके साथियों ने दी.
यही नहीं, सोमवार की सुबह मुन्ना के साथी रांची से उसके शव को उसी सुमो विक्टा से लेकर वापस गया आये व मंगलागौरी मुहल्ले में गाड़ी में ही शव छोड़ कर फरार हो गये. परिजनाें का कहना है कि जब मुन्ना का शव देखा तो उसके मुंह के पास झाग जमा थे. चेहरे पर चोट के निशान भी हैं. परिजनों का आरोप है कि जो लोग मुन्ना को अपने साथ ले गये थे. उन्हीं लोगों ने मुन्ना की हत्या की है. इस मामले में मुन्ना के परिजनों ने मधुसूदन समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.