27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल डाउन है, पर संभल भी रहा है बाजार

गया: पांच साै व हजार की नाेटबंदी के बाद अचानक से मार्केट में लगा जैसे मंदी छा गयी. पांच साै व हजार के नाेट काे एक्सचेंज कराने, कैश डिपॉजिट कराने व पैसे की निकासी के लिए जिसे देखिये वह बैंकाें की आेर ही दाैड़ लगाता मिल रहा है. दिन की बात ताे छाेड़ ही दीजिए, […]

गया: पांच साै व हजार की नाेटबंदी के बाद अचानक से मार्केट में लगा जैसे मंदी छा गयी. पांच साै व हजार के नाेट काे एक्सचेंज कराने, कैश डिपॉजिट कराने व पैसे की निकासी के लिए जिसे देखिये वह बैंकाें की आेर ही दाैड़ लगाता मिल रहा है. दिन की बात ताे छाेड़ ही दीजिए, आधी रात व पाै फटने से दाे घंटे पहले से ही लाेग एटीएम के चक्कर लगाते फिरते देखे जा रहे हैं.

इन दिनाें त्याेहार के साथ लगन का समय भी आ गया है. लाेगाें काे अपने बेटे-बेटियाें की शादी की चिंता सताने लगी है. कैसे पीले हाेंगे बिटिया के हाथ? गया जैसे अंतरराष्ट्रीय महत्व के स्थान में इन दिनाें पंडे इस बात काे लेकर चिंतित हैं कि उनके यजमान (तीर्थयात्री) पैसे के अभाव में या एटीएम से रुपये की निकासी काे लेकर हाे रही फजीहत के चलते नहीं आ रहे हैं. जाे गयाजी में आ गये थे, उनके सामने रुपये के अभाव में जाने की चिंता है. कुल मिला कर काराेबार सुस्त पड़ गया है. लेकिन, व्यवसायियों के हाैसले पस्त नहीं हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें