मानपुर : मानपुर शहर के अंदर रुपये बदलने के लिए सुबह आठ बजे से ही ग्राहकों की भीड़ जमा होने लगी. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग बैंक गेट के पास जमा हो गये. बैंक कर्मचारी बैंक के अंदर गये, तो लोगों को जल्द पैसे मिल जाने की आस जग चुकी, पर रुपये नहीं रहने व कुछ बैंकों में लिंक फेल रहने पर ग्राहकों का धैर्य जवाब देने लगा. इससे कुछ बैंकों के बाहर ग्राहकों ने आक्रोश जताया और हल्ला हंगामा भी किया. पर, समय रहते मुफस्सिल थाने के जवान मौके पर पहुंच गये व लोगों को शांत कराया़ डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह भी बैंक के पास लगी भीड़ को नियंत्रण करने में जुटे रहे़
पंजाब नेशनल बैंक की भुसुंडा शाखा पर बैंक प्रबंधक अमित कुमार ने बैंक खुलने से पहले माइक से प्रचार कर लाभुकों को धैर्य रखने की बात कही व समझा बुझाकर रुपये का वितरण कराया़ प्रबंधक ने बताया कि 13 सौ ग्राहकों को सेवा दिया गया. इसमें लगभग 24 लाख रुपये एक्सचेंज व पेमेंट में बांटा गया. 60 लाख रुपये जमा लिया गया. बैंक ऑफ बड़ौदा के पास रुपये समय पर नहीं दिये जाने पर हल्ला हंगामा हुआ. सेंट्रल बैंक में लिंक फेल रहने पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही.