गया : एक पान दुकानदार द्वारा छह रुपये मांगा जाना कुछ युवकों को शान के खिलाफ लगा, तो उसकी पिटाई कर दी. साथ ही उसके गल्ले से 600 रुपये लूट लिये व उसकी दुकान को भी पलट दिये. पीड़ित दुकानदार ने सिविल लाइंस थाने में लिखित में शिकायत की है. बिसार तालाब चौराहे के निकट राजेश कुमार की पान की दुकान है. राजेश का कहना है कि शनिवार की शाम नूतन नगर के तीन लड़के चारपहिया वाहन से सिगरेट लेने के लिए आये. उन्होंने चार सिगरेट खरीदे व तीस रुपये ही दिये, जबकि चार सिगरेट की कीमत 36 रुपये होती है. छह रुपये उन युवकों को और देने की बात कही,
तो भड़क गये. गाली गलौज करने लगे. इस बात का विरोध किया, तो मार-पिटाई पर उतारू हो गये व दुकान के गल्ले से सारे रुपये लूट लिये. यही नहीं उन्होंने दुकान में रखे सामान को भी पलट दिया. मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तो अपने वाहन से भाग खड़े हुए. घटना की सूचना राजेश ने सिविल लाइन थाने को फोन पर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद राजेश को लिखित में शिकायत करने की सलाह दी. इस पर राजेश अपने कुछ साथियों से थाने गया व लिखित में शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन व आरोपितों की धरपकड़ में जुट गयी है.