भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया आने वाले विभिन्न देशों के पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन हर वक्त तैयार रहता है. प्रशासन की पूरी कोशिश रहती है कि किसी को कोई असुविधा नहीं हो.
समारोह में बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने भी वक्तव्य रखा. स्वागत भाषण बांग्लादेश मोनास्टरी के प्रभारी भंते कल्याण प्रिय ने दिया. समारोह में बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी, नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह व अन्य भिक्षु मौजूद थे.