गया: हंटरगंज से एक ऑटो पर शराब लेकर शहर में प्रवेश करते एक किशोर को पकड़ा गया है. शुक्रवार को शहर के शाहमीर तक्या के पास एक ऑटो पर दो बाेरे में रखा 365 पाउच देशी शराब (200 एमएल) के साथ हंटरगंज के एक किशोर को रामपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया. जानकारी के अनुसार, शराब लेकर शहर में प्रवेश कर रहा ऑटो शाहमीर तक्या के पास एक ठोकर उछला और उस पर लदा एक बोरा सड़क पर गिर गया.
इससे बोरे रखे शराब की पाउचें सड़क पर बिखर गयी. आसपास के लोगों ने शराब ले जा रहे ऑटो व उस पर सवार युवकों को पकड़ लिया व इसकी सूचना रामपुर थाने को दी. इस बीच रामपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. शराब ला रहे युवकों में से तीन युवक भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गये. एक नाबालिग जो ऑटो के साथ था, वह पुलिस की पकड़ में आ गया.
रामपुर के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने बताया कि 365 पाउच देशी शराब व ऑटो को जब्त कर लिया गया है. नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उसे बाल संरक्षण गृह में भेज दिया गया. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की खेप शहर में किसके पास पहुंचाने के लिए लायी जा रही थी व मौका देख कर फरार होनेवाले अन्य तीन युवक कौन थे?