24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में चालू होगा मानपुर का आरओबी

मानपुर: गया-धनबाद रेलखंड पर मानपुर रेलवे स्टेशन से पहले केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से 86 करोड़ की लागत से रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. यह काम दिसंबर में समाप्त होगा और आरओबी को संभवत: जनवरी, 2017 में चालू कर दिया जायेगा. इस आरओबी के […]

मानपुर: गया-धनबाद रेलखंड पर मानपुर रेलवे स्टेशन से पहले केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से 86 करोड़ की लागत से रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. यह काम दिसंबर में समाप्त होगा और आरओबी को संभवत: जनवरी, 2017 में चालू कर दिया जायेगा. इस आरओबी के शुरू होने पर मानपुर के लोगों को जाम की समस्या से पूरी तरह निजात मिल जायेगी. हालांकि, इसके समय पर शुरू होने में एक तकनीकी पेंच भी है़ आरओबी का निर्माण करा रही इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर एसपी जायसवाल ने बताया कि रेलवे लाइन के पास पुल का काम रुका हुआ है.
इसके लिए रेलवे बोर्ड से अनुमति लेनी पड़ती है, जो अभी तक नहीं प्राप्त हो सका है. संभवत: अक्तूबर के अंत या नवंबर के प्रथम सप्ताह में अनुमति मिल जायेगी. रेलवे से अनुमति मिलने के बाद काम चालू शुरू हो जायेगा.
पैदल यात्रियों के लिए बनेगी सीढ़ी: पैदल पुल पार करने वाले यात्रियों के लिए आरओबी पर सीढ़ी भी बनाया जायेगा. पैदल यात्री इस सीढ़ी से सीधे पुल पर चढ़ कर रेलवे लाइन को पार कर जायेंगे. एक किलोमीटर लंबे आरओबी पर 78 वैपर लाइट लगाये जायेंगे़ इससे रात में पुल रोशनी से जगमग करेगा़ आरओबी की चौड़ाई 10.6 मीटर है. इसकी वजह से जाम की समस्या भी नहीं रहेगी़
कहां-कहां के लोगों को होगा फायदा
आरओबी के चालू होने से टेउसा, टेटुआ, सरबहदा, खिजरसराय, नीमचक बथानी, नालंदा, जहानाबाद व पटना आने-जाने वाले लोगों को काफी आसानी हो जायेगी. नवादा से जहानाबाद व पटना जाने वाले लोग मेहता पेट्रोल पंप के पास से ही फल्गु नदी पर बने अलीपुर पुल को पार कर जहानाबाद जाने वाले रोड पर पहुंच जायेंगे़ इससे वाहनों के मानपुर बाजार में घंटो जाम में फंसे रहने की समस्या भी खत्म हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें