मनोज ने बताया कि वह अपना, अपने परिजनों और उसके साथ आये लोगों का टिकट लेकर प्लेटफाॅर्म पर जा रहा था. इसी बीच आरपीएफ के एएसआइ तेज प्रताप सिंह व उनके साथ मौजूद चार जवानों ने उसे रोका और टिकट के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी. ठेकेदार ने एएसआइ को बताया कि मैं अपने गांव नौधरिया से 25 लोगों के साथ कमाने लखनऊ जा रहा हूं. लेकिन, उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी और उसे दलाल करार देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में जवानों ने उसे थाने में बंद कर दिया. ठेकेदार ने आरोप लगाया कि जवानों ने मेरे पॉकेट में रखे दो हजार रुपये छीन लिये़ साथ ही और पैसे की मांग करते हुए धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर जेल भेज देंगे़ पीड़ित ने कहा कि मारपीट के दौरान एक जीआरपी जवान ने मुझे बचाने की भी कोशिश की लेकिन, आरपीएफ जवानों ने मुझे नहीं छोड़ा और थाने में ले जाकर बंद कर दिया.
Advertisement
ठेकेदार को अारपीएफ ने पीटा, थाने में किया बंद
गया:गया जंकशन पर बुधवार की रात एक लेबर ठेकेदार के साथ आरपीएफ कर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मेें आया है़ इस बाबत ठेकेदार की पत्नी और उसके परिजनों ने स्टेशन परिसर पर जम कर हंगामा किया़ हालांकि, इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पीड़ित बुनियादगंज थाना क्षेत्र के नौधरिया […]
गया:गया जंकशन पर बुधवार की रात एक लेबर ठेकेदार के साथ आरपीएफ कर्मियों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मेें आया है़ इस बाबत ठेकेदार की पत्नी और उसके परिजनों ने स्टेशन परिसर पर जम कर हंगामा किया़ हालांकि, इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. पीड़ित बुनियादगंज थाना क्षेत्र के नौधरिया गांव का रहने वाला मनोज ठाकुर है.
कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए परिजन
पीड़ित ठेकेदार की पत्नी व उसके साथ आये लोगों ने घटना के विरोध में आरपीएफ व जीआरपी थाना के पास गुरुवार की सुबह हंगामा करना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही सहायक सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्र व रेल डीएसपी हरिश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों काे शांत कराया़ अधिकारियों ने पीड़ित लोगों को आश्वासन दिया कि जांच के बाद आरपीएफ एएसआइ व जवानों पर कार्रवाई की जायेगी.
की जायेगी छानबीन
पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. बावजूद इसके मामले की छानबीन की जायेगी. जांच के दौरान मामला सही पाये जाने पर आरपीएफ के एएसआइ तेज प्रताप सिंह व उनके साथ रहे जवानाें के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
बीके मिश्र, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ
यह मामला रेल थाना का नहीं है लेकिन, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जायेगी. जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
हरिश शर्मा, रेल डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement