28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम से रुपये उड़ानेवाले दो जालसाज गिरफ्तार

गया:एटीएम में छेड़छाड़ कर दूसरों के रुपये उड़ानेवाले दो युवकों को पुलिस ने रंगेहाथाें गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की सुबह शहर के दक्षिणी क्षेत्र घुघरीटांड़ बाइपास रोड स्थित इंडीकैश बैंक की एटीएम में छेड़छाड़ कर ग्राहकों को फंसाने के इंतजार में एटीएम के बाहर खड़े दोनों चारों को विष्णुपद थाने की पुलिस ने दबोच लिया. […]

गया:एटीएम में छेड़छाड़ कर दूसरों के रुपये उड़ानेवाले दो युवकों को पुलिस ने रंगेहाथाें गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार की सुबह शहर के दक्षिणी क्षेत्र घुघरीटांड़ बाइपास रोड स्थित इंडीकैश बैंक की एटीएम में छेड़छाड़ कर ग्राहकों को फंसाने के इंतजार में एटीएम के बाहर खड़े दोनों चारों को विष्णुपद थाने की पुलिस ने दबोच लिया. युवकों के पास से एक बाइक, दो फेविक्विक, ब्लेड, आरी, सनमाइका, तीन बैंकों के एटीएम कार्ड व दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गये हैं. पकड़े गये दोनों चोरों ने एटीएम से रुपये निकलने वाले रास्ते में फेविक्विक लगा कर एक सनमाइका के टुकड़े से ब्लॉक कर दिया था.

इनकी योजना थी कि एटीएम से रुपये निकालने आये लोगों के रुपये मशीन से बाहर न निकल कर अंदर ही फंसे रह जाये व रुपये निकालने आये ग्राहक यह मान कर वापस लौट जाये कि उसके रुपये निकले ही नहीं. इसके बाद एटीएम के बाहर ताक में खड़े दोनों युवक सनमाइका को हटा कर रुपये निकाल लेते. पुलिस के पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि खिजरसराय क्षेत्र के दो-तीन एटीएम में इसी तरीके का प्रयोग कर रुपये पर हाथ साफ कर चुके हैं. विष्णुपद थाने के एसआइ रोशन कुमार ने बताया कि एटीएम के पास दोनों युवकों की संदेहास्पद हरकत देख लोगों ने थाने में इसकी सूचना दी व त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया. पकड़े गये दोनों युवक खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के रंजीत कुमार व चंदन कुमार हैं.

थाने से भागा व सलेमपुर में पकड़ाया : विष्णुपद थाने की पुलिस दोनों युवकों को पकड़ कर थाने में ले आयी. दोनों को हथकड़ी लगा कर थाने के एक कमरे में बैठा दिया गया, पर दोनों हाथकड़ी सरका कर मौका देख फरार हो गये. इसकी भनक लगते ही विष्णुपद के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, एसआइ रोशन कुमार व अन्य ने घेराबंदी शुरू कर दी.

कयास लगाया गया कि दोनों ने नदी के रास्ते ही भागने का प्रयास किया होगा. इसी रणनीति के तहत पुलिस की दो टीमें तैयार कर फल्गु नदी के पश्चिमी तट व पूर्वी तट पर सीताकुंड के पास युवकों की ताक में बैठी रही. कुछ देर बाद दोनों युवक नदी के पानी से गुजरते सीताकुंड के पास पूर्वी तट पर पहुंचे. पहले से मुस्तैद पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों को दबोच लिया व फिर से थाने में लाकर मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम के आसपास के लोगों की चौकसी व पुलिस की तत्परता से दोनों को पकड़ा जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें