इनकी योजना थी कि एटीएम से रुपये निकालने आये लोगों के रुपये मशीन से बाहर न निकल कर अंदर ही फंसे रह जाये व रुपये निकालने आये ग्राहक यह मान कर वापस लौट जाये कि उसके रुपये निकले ही नहीं. इसके बाद एटीएम के बाहर ताक में खड़े दोनों युवक सनमाइका को हटा कर रुपये निकाल लेते. पुलिस के पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया है कि खिजरसराय क्षेत्र के दो-तीन एटीएम में इसी तरीके का प्रयोग कर रुपये पर हाथ साफ कर चुके हैं. विष्णुपद थाने के एसआइ रोशन कुमार ने बताया कि एटीएम के पास दोनों युवकों की संदेहास्पद हरकत देख लोगों ने थाने में इसकी सूचना दी व त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया. पकड़े गये दोनों युवक खिजरसराय थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के रंजीत कुमार व चंदन कुमार हैं.
कयास लगाया गया कि दोनों ने नदी के रास्ते ही भागने का प्रयास किया होगा. इसी रणनीति के तहत पुलिस की दो टीमें तैयार कर फल्गु नदी के पश्चिमी तट व पूर्वी तट पर सीताकुंड के पास युवकों की ताक में बैठी रही. कुछ देर बाद दोनों युवक नदी के पानी से गुजरते सीताकुंड के पास पूर्वी तट पर पहुंचे. पहले से मुस्तैद पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों को दबोच लिया व फिर से थाने में लाकर मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम के आसपास के लोगों की चौकसी व पुलिस की तत्परता से दोनों को पकड़ा जा सका.