गया: डीएवी पब्लिक स्कूल, रोटरी कैंपस (अशोक नगर) के प्रांगण में डीएवी स्कूल के बिहार व झारखंड के पूर्व निदेशक महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य एके जना ने महात्मा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि महात्मा जी ने हमेशा सादा जीवन, उच्च विचार का पालन किया. कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका संयुक्ता गोपाल ने कहा कि महात्मा ग्रोवर जी बच्चों से काफी लगाव रखते थे.
मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर पुष्प डाल कर श्रद्धाजंलि अर्पित की.
कराटे में शानदार सफलता : प्राचार्य एके जना ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने पिछले दिनों पंजाब में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराटे प्रतियोगिता में शानदार सफलता अजिर्त की है. कक्षा पांच की विजया भारती ने स्वर्ण, सात्विक ने कांस्य, निशांत ने रजत व कक्षा चार की दिविसा ने रजत पदक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है. इस सफलता में टीम के प्रशिक्षक शैलेश कुमार व कुंदन कुमार ने महत्व भूमिका निभायी.