27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों धाम का फल मइया के दीदार से…

दोपहर बाद बारिश खुलते ही दशहरा मेले में उमड़ी भीड़ गया : दशहरा व मुहर्रम को लेकर बाजार में खूब चहल-पहल है. चाराें तरफ माहाैल धर्ममय दिख रहा है. साेमवार काे हवन के साथ नवरात्र का समापन हाे जायेगा. सप्तमी काे मातारानी के पूजा पंडालाें में पट खुलने के बाद श्रद्धालु मां दुर्गा, मां काली […]

दोपहर बाद बारिश खुलते ही दशहरा मेले में उमड़ी भीड़
गया : दशहरा व मुहर्रम को लेकर बाजार में खूब चहल-पहल है. चाराें तरफ माहाैल धर्ममय दिख रहा है. साेमवार काे हवन के साथ नवरात्र का समापन हाे जायेगा. सप्तमी काे मातारानी के पूजा पंडालाें में पट खुलने के बाद श्रद्धालु मां दुर्गा, मां काली के दर्शन के लिए परिवार के साथ निकलने लगे हैं. श्रद्धालु मां से यह कह रहे हैं कि ‘चाराें धाम का फल पायेगा, मइया के दीदार से…’, ‘हाथ जाेड़ के खड़ी हूं मेरी मां, पूरी कर दे मुरादें मेरी मां…’, ‘प्यारा सजा है दरबार भवानी, भक्ताें की लगी है कतार…’ आैर ऐसा कह कर मुरादें पूरी हाेने की मिन्नतें कर रहे हैं.शहर में चाराें तरफ आकर्षक पूजा पंडाल व मूर्ति देखने की हाेड़ लगी है. इस बीच बारिश ने रंग में भंग किया है.
बारिश की वजह से केदारनाथ मार्केट, दुर्गाबाड़ी, हाते गाेदाम, भदानी काेल्ड स्टाेर समेत अन्य कई जगहाें पर पूजा पंडालाें में बैठायी गयी मूर्तियाें काे देखने के लिए लाेगाें काे घुटने भर पानी से हाेकर जाना पड़ रहा है. रात में पानी से हाेकर जाने में लाेगाें का ठंड का अनुभव हाे रहा है. हालांकि, रविवार को दाेपहर के बाद माइ की कृपा हुई और बारिश रुकी है. पर, माैसम प्रतिकूल ही है. राजेंद्र आश्रम माेड़ के पास महावीर स्थान राेड में बिना पंडाल के वाटरप्रुफ बैठायी गयी खुली विशाल मूर्ति लाेगाें के आकर्षण का केंद्र बनी है. उधर, काेयरीबाड़ी माेड़ से आगे परम ज्ञान निकेतन स्कूल के पास बैठायी गयी मूर्ति, आजाद पार्क के दक्षिणी राेड में राैनियार वैश्य दुर्गापूजा समिति, भदानी काेल्ड स्टाेर के पास व रामपुर माेड़ के पास समेत अन्य कई जगहाें पर चलत मूर्तियां बैठायी गयी हैं, जहां दर्शकाें काे अलग-अलग कथाएं सुनने व देखने काे मिलेंगी. इनमें पर्यावरण जागरूकता, डायन प्रथा, शुंभ-निशुंभ वध देखने का माैका मिल रहा है.
शनिवार की रात से ही पट खुलने के साथ श्रद्धालुआें की भीड़ पूजा पंडालाें की आेर बढ़ने लगी है. रविवार काे भारी भीड़ देखने काे मिली.
इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था काे चुस्त रखा गया है. गाैरतलब है कि शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार काे सुबह साढ़े आठ बजे तक 72.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी. इससे जगह-जगह जलजमाव हाे गया. केदारनाथ मार्केट में ताे निगम द्वारा आंदाेलन के बाद मशीन से पानी निकालने की कार्रवाई की गयी. लेकिन, पानी पूरी तरह नहीं निकल पाया. शहर इन दिनाें बत्तियाें की जगमगाहट से राेशन है. 11 अक्तूबर काे गांधी मैदान में हाेनेवाले रावण बध काे लेकर गांधी मैदान में बैरिकेडिंग का इंतजाम भी तेजी से किया जा रहा है. उधर, 12 अक्तूबर की शाम भरत मिलाप काे लेकर भी तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें