गया : विधान पार्षद मनारेमा देवी ने जिला प्रशासन को उनके घर में चोरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस चोरी में वे अधिकारी जिम्मेवार हैं, जिन्होंने उनका घर सील किया था. इन अधिकारियों को ही उनके घर में रखे सभी सामान की जानकारी थी. विधान पार्षद ने मांग की है कि अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. साथ ही क्षतिपूर्ति भी करने की मांग की है.
”प्रशासन ने करायी मेरे घर चोरी”
गया : विधान पार्षद मनारेमा देवी ने जिला प्रशासन को उनके घर में चोरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस चोरी में वे अधिकारी जिम्मेवार हैं, जिन्होंने उनका घर सील किया था. इन अधिकारियों को ही उनके घर में रखे सभी सामान की जानकारी थी. विधान पार्षद ने मांग की है कि […]
गौरतलब है कि घर से शराब बरामदगी के मामले में जिला प्रशासन ने विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर को सील कर दिया था. हाइकोर्ट के आदेश के बाद आठ अक्तूबर को उनके घर का सील खोला गया. इसके बाद पता चला कि अंदर के कई सामान गायब हैं.
विधान पार्षद के मुताबिक उनके घर से लगभग एक करोड़ रुपये के सामान चोरी हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement