उधर, नैली डंपिंग यार्ड में इतना दलदल हो गया है कि वहां कूड़ा फेंकने वाली गाड़ियों का जाना बंद हाे गया है. एेसे में नगर निगम के अधिकारियों के सामने शहर का कूड़ा डंप करने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हालांकि, अधिकारी विकल्प के तौर पर कटारी के पास कूड़े का डंपिंग करने का दावा कर रहे हैं. शहर में दो दिनों से कूड़े का उठाव सिर्फ मुख्य मार्ग से किया जा रहा है. वार्डों में कूड़े का अंबार लगा है.
Advertisement
गांधी मैदान में कूड़ा फेंकने पर स्थानीय लोगों ने लगायी रोक
गया: नगर निगम हर रोज शहर का कूड़ा गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर जमा करता है. गंदगी और बदबू की वजह से आसपास के रहनेवाले, दुकानदार व कार्यालय के लोग परेशान थे. बार-बार निगम को इस बारे में शिकायत भी की, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. आखिरकार आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सोमवार को गांधी मैदान […]
गया: नगर निगम हर रोज शहर का कूड़ा गांधी मैदान के दक्षिणी छोर पर जमा करता है. गंदगी और बदबू की वजह से आसपास के रहनेवाले, दुकानदार व कार्यालय के लोग परेशान थे. बार-बार निगम को इस बारे में शिकायत भी की, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. आखिरकार आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सोमवार को गांधी मैदान में कूड़ा फेंकने वाली जगह पर काटा तार लगाकर कूड़ा फेंकने पर रोक लगा दी. साथ ही एक बोर्ड भी लगा दिया, जिसपर लिखा है- ‘जन आक्रोश : यहां कूड़ा, कचरा व गंदगी फेंकना मना है’.
भवन निर्माण विभाग ने भी की थी शिकायत : कुछ दिन पहले गांधी मैदान के आसपास के रहने वाले लाेगों व भवन निर्माण विभाग के अधिकारी ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर यहां कूड़ा डंपिंग पर रोक लगाने की भी मांग की थी. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अपने पत्र में लिखा था कि हरिदास सेमिनरी स्कूल के सामने उनका कार्यालय है. नगर निगम इससे सटे ही शहर का कूड़ा जमा करता है. दुर्गंध के कारण अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्यालय में काम करने से मना कर दिया है. इसके कारण विभाग का काम प्रभावित हो रहा है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता ने नगर आयुक्त को 2015 में भी पत्र लिखा था. इसके बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
क्या कहते हैं लोग
स्थानीय डॉ. सरताज अहमद, मंटू कुमार, संजय यादव व प्रभावती कुमारी आदि ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर कूड़ा केंद्र से मुक्ति दिलाने की मांग की है. लोगों ने पत्र में कहा है कि कूड़ा व गंदगी फेंके जाने वाली जगह से महज 50 फुट की दूरी पर म्यूजियम, 30 फुट की दूरी पर चर्च, 50-60 फुट की दूरी पर रेड क्रॉस हॉस्पिटल व सामने हरिदास सेमिनरी स्कूल और गर्भवती महिलाओं का अस्पताल है. इस सड़क पर हर रोज हजारों लोग का आना-जाना होता है. लोगों से स्वस्थ वायु में रहने का अधिकार छिना जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement