गया: बीते पंद्रह दिनों से चल रहे पितृपक्ष महासंगम का शुक्रवार महालया की शाम जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत समापन किया गया. जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक मेला में छह लाख श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का पिंडदान करने का काम किया. इस मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस के आला […]
गया: बीते पंद्रह दिनों से चल रहे पितृपक्ष महासंगम का शुक्रवार महालया की शाम जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत समापन किया गया. जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक मेला में छह लाख श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का पिंडदान करने का काम किया. इस मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों ने एक-दूसरे को मेले की सफलता का श्रेय दिया. साथ ही, गया के वाशिंदों व पंडा समाज की पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जम कर तारीफ की. इसके अलावा दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांति पूर्वक संपन्न कराये जाने में जनता से हरसंभव सहयोग की अपील जिला प्रशासन व पुलिस ने शहरवासियों से की.
कार्यक्रम का शुभारंभ जगद्गुरु वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने मंगलाचरण से किया. सभा को संबोधित करते हुए गुरुआ विधायक राजीव नंदन ने कहा कि पितृपक्ष का यह समापन अवसर नहीं बल्कि, अगले वर्ष के पितृपक्ष की तैयारी का क्षण है. अब से ही अगले वर्ष के पितृपक्ष मेले की तैयारी में जिला प्रशासन, पुलिस व नगर निगम व शहर की जनता को जुट जाना चाहिए. ताकि, देश ही नहीं बल्कि विश्व के फलक पर चारों ओर गया गदाधर की चरणस्थली का डंका बजे. सभा को संबोधित करते हुए मंडल आयुक्त लियान कुंगा ने कहा कि ताली एक हाथ से नहीं बजती. पितृपक्ष मेला की सफलता के नाम पर जिस उत्साह से तालियां बज रही हैं, उसमें एक हाथ प्रशासन का दूसरा जनता का है. दोनों हाथों ने मिल कर मेले को सफलता तक पहुंचाने तक का सराहनीय कार्य किया है. इस मौके पर उन्होंने पुलिस कर्मियों को अपनी ओर से फुल मार्क्स देने की बात कही. सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय ने कहा कि महालया के आगमन के साथ ही पितृपक्ष का समापन हो गया. पितृपक्ष का सफल समापन सांस्कृतिक मेलजोल व सेवाभाव का परिणाम है.
अब मातृपक्ष शुरू हो गया है. आनेवाले दिनों में एक बड़ा त्योहार मुहर्रम भी है, जिसे शहर के हर एक वाशिंदे को पुलिस- प्रशासन के साथ मिल-जुल कर शांतिपूर्वक सफल अंजाम तक पहुंचाने का नैतिक धर्म होगा. डीएम रवि कुमार ने कहा कि शहर के वाशिंदों ने अपनी विरासत को अद्भुत तरीके से संभाल कर रखा है व उसे अनादि काल से श्रद्धा के साथ निभाते भी चले आ रहे हैं. उसी श्रद्धा व विश्वास का परिणाम है कि देश में पिंडदान का सर्वश्रेष्ठ स्थान बना हुआ है व देश व विश्व से लोग पितृपक्ष में पिंडदान करने आ रहे हैं.
मेले के सफल आयोजन का श्रेय पूरी तरह से शहर के वाशिंदों को जाता है. उन्होंने दावा किया मेले में किसी भी क्षेत्र से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली. यही वजह है कि पिंडदान करने को आये पिंडदानियों से जिला प्रशासन, पुलिस नगर निगम व शहर के लोगों के प्रति प्रशंसा सुनने को मिली है. इस मौके पर उन्होंने आइपीसीएल के पदाधिकारियों की जम कर तारीफ की. कहा कि आइपीसीएल के अधिकारियों की ही देन है कि मेला क्षेत्र में ब्रेक डाउन की शिकायत कभी नहीं मिली. इस मौके पर नगर निगम की महापौर सोनी कुमारी ने निगम के तमाम कर्मियों की जम कर सराहना की. कहा कि उन्हीं की देन है कि साफ-सफाई के मसले पर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली. जिला पर्षद अध्यक्ष करुणा कुमारी ने कहा कि मेला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ गर्व की बात है. इसे बरकरार रखने के लिए व्यवस्था को और भी बेहतर बनाना होगा. वजह विकास एक सतत प्रक्रिया है. जिस पर निरंतर चलते रहना ही सफलता को बनाये रखता है. इस मौके पर अमरनाथ धोकड़ी, गजाधर लाल पाठक, उषा डालमिया आदि मौजूद रहे.
अंतिम पड़ाव में पहुंच चुके हैं…
जिला प्रशासन के आदेश पर मंच संचालन कर रहे युवक मेले के सफलतापूर्वक समापन पर तालियां बजती देख कुछ अधिक जोश में आ गये. वे मंचासीन लोगों को पूरे जोश के साथ मंच से संबोधन के लिए आमंत्रण दे रहे थे. जब वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय को बुलाने की बारी आयी तो मंच संचालन की जिम्मेवारी संभाल रहा युवक वरिष्ठ साहित्यकार की गरिमा को भूल गया. उसने हंसी के साथ वरिष्ठ साहित्यकार सदय को अंतिम पड़ाव में पहुंचने की बात कहते हुए आमंत्रित किया.
तोमार कोरमा तुमी कोरो लोका बोले कोरी आमी
डीआइजी सौरभ कुमार ने रामकृष्ण परमहंस की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा कि शोकोली तोमारी इच्छा, इच्छा माय तारा तुम्हीं, तोमार कोरमा तुमी कोराे लोका बोले कोरी आमी, कोरी आमी. हर एक काम मां करती है. हमने या किसी ने तो कुछ भी नहीं किया है. सब कुछ तो मां ने किया है. जिला प्रशासन व पुलिस ने नेतृत्व संभाला व जनता ने भरोसा जताया और मां ने मेले को सफल अंजाम तक पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में भी इसी लगन व उत्साह के साथ हर एक चुनौती पूर्ण कार्य को किया जायेगा व उसे अंजाम तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी.