23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच विषयों में पीजी की पढ़ाई कराने की तैयारी

गया: मगध मेडिकल (एमयू) काॅलेज व अस्पताल में पांच विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की कोशिश चल रही है. माइक्रोबायोलॉजी, फीजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री व सर्जरी विभाग में पीजी की पढ़ाई के लिए काॅलेज प्रबंधन ने आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय से एफिलियेशन ले लिया है. अब अगले साल मार्च में पांचों विषयों के विभागों की सभी […]

गया: मगध मेडिकल (एमयू) काॅलेज व अस्पताल में पांच विषयों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की कोशिश चल रही है. माइक्रोबायोलॉजी, फीजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री व सर्जरी विभाग में पीजी की पढ़ाई के लिए काॅलेज प्रबंधन ने आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय से एफिलियेशन ले लिया है. अब अगले साल मार्च में पांचों विषयों के विभागों की सभी जानकारी मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया व केंद्र सरकार को दी जायेगी. इसके बाद वहां से अप्रूवल मांगा जायेगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एमसीआइ के स्तर पर अप्रूवल मिल जाने से इन पांचों विषयों में पीजी के लिए दो- दो सीटें मिल जायेंगी.
एमसीआइ ने की फाॅर्माकोलॉजी की जांच
शुक्रवार को पीजी फाॅर्माकोलॉजी की परीक्षा की जांच मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के इंस्पेक्टर डाॅ अतुल जैन ने की. उन्होंने फाॅर्माकोलॉजी विभाग की व्यवस्था और परीक्षा के स्तर की जांच की. कुछ दिनों पहले गाइनोकाॅलोजी विभाग की भी जांच मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के अधिकारियों ने की. इन विषयों में पीजी की अप्रूवल के लिए यह जांच की जा रही है. 26 व 27 सितंबर को एनॉटोमी विषय में होनेवाली पीजी की परीक्षा की भी जांच मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया की टीम करेगी. काॅलेज प्रबंधन का मानना है कि इन तीनों विषयों में भी पीजी की दो-दो सीटों के लिए मान्यता मिल जायेगी.
चार मेडिकल कॉलेजों में भर गयीं सारी सीटें : पटना. प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेज में स्टेट कोटे के 85 फीसदी सीटों के नामांकन के लिए दूसरी काउंसेलिंग शुक्रवार को शुरू हो गयी. काउंसेलिंग के पहले दिन ही पांच मेडिकल कॉलेज में जेनरल की सारी सीटें भर गयी, वहीं डिसएबल कोटे की सारी 18 सीटों पर काउंसेलिंग शुक्रवार काे समाप्त हो गयी. पटना मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज, आइजीआइएमएम, डीएमसीएच, भागलपुर मेडिकल काॅलेज में जेरनल की सारी सीटें भर गयी हैं. अब केवल मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, बेतिया, पावापुरी के मेडिकल कॉलेज में जेनरल के कुछ सीटें बची हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें