गया: भुसुंडा बाजार में गुरुवार सुबह हुए उपद्रव में इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह ने उपद्रवियों पर प्राथमिकी (कांड संख्या-442\16) दर्ज करायी है. इसमें 25 युवकों को नामजद और करीब 500 अज्ञात युवकों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने 25 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.
मगध डीआइजी सौरभ कुमार और एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, वजीरगंज कैंप के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह, सब इंस्पेक्टर निवास कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की और हंगामा करनेवाले अन्य युवकों का रिकॉर्ड तैयार किया. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को वीडियो फुटेज दिखाकर हंगामा कर रहे युवकों की पहचान की.
शुक्रवार को युवकों को कोर्ट में किया गया पेश : गिरफ्तार 25 युवकों को शुक्रवार की शाम पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. लेकिन, इसमें से तीन नाबालिग होने के कारण उन्हें जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया. कोर्ट के आदेश पर 22 युवकों को सेंट्रल जेल और नाबालिगों को रिमांड होम भेजा दिया गया. इनके विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 307, 323, 324, 325, 332, 333, 337, 338, 353, 341, 427, 435, 504 व 120 (बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गिरफ्तार युवकों में एक-एक नवादा, औरंगाबाद और जहानाबाद जिले के हैं. शेष 23 युवक गया के फतेहपुर, बोधगया, नीमचक बथानी, मुफस्सिल, मोहनपुर, टनकुप्पा, अतरी, वजीरगंज व विष्णुपद थाना इलाके के रहनेवाले हैं.
गिरफ्तार युवकों की सूची
1. गौरव कुमार पिता सुरेंद्र साव, ग्राम- भुसुंडा, थाना- फतेहपुर
2. रवींद्र कुमार पिता बिगन प्रसाद, ग्राम- धनेता, थाना- फतेहपुर
3. सूरज विश्वकर्मा पिता जवाहर विश्वकर्मा, ग्राम- जहानबिगहा, थाना- बोधगया
4. अमरेंद्र कुमार पिता कारू यादव, ग्राम- केंदुआ टिल्हा, थाना- नीमचक बथानी
5. पिंटू कुमार पिता उमेश पंडित, ग्राम-मंझला, थाना- मेसकौन (नवादा)
6. शंभु कुमार पिता सत्येंद्र यादव, ग्राम- गौरक्षणी, थाना- मुफस्सिल
7. पंकज कुमार पिता अरविंद यादव, ग्राम- अजुना, थाना-मोहनपुर
8. अनुज कुमार पिता विजय नंदन यादव, ग्राम- जोगिनी, थाना मोहनपुर
9. अमित कुमार पिता अखिलेश प्रसाद उर्फ मेघराज प्रसाद यादव, ग्राम- चरकवा, थाना- नीमचक बथानी
10. अजीत कुमार पिता सत्येंद्र प्रसाद, ग्राम- चरकवा, थाना- नीमचक बथानी
11. सुमंत कुमार उर्फ झंडू पिता बलिराम प्रसाद उर्फ गोविदं, ग्राम- नौडीहा, थाना- टनकुप्पा
12. राहुल कुमार पिता अरुण सिंह, ग्राम- करमा बसंतपुर, थाना- सिमरा (औरंगाबाद)
13. जितेंद्र कुमार पिता परमेश्वर यादव, ग्राम- सिरितयावा, थाना- मोहनपुर
14. कारू मांझी पिता राजेंद्र मांझी, ग्राम- आरोपुर, थाना- टनकुप्पा
15. सुबोध कुमार उर्फ सुबोध मांझी पिता महेंद्र मांझी, ग्राम- आरोपुर, थाना- टनकुप्पा
16. मनोज मांझी पिता महेंद्र मांझी, ग्राम- आरोपुर, थाना- टनकुप्पा
17. प्रमोद मांझी पिता रामबली मांझी, ग्राम- आरोपुर, थाना- टनकुप्पा
18. कारू यादव पिता रामदेव यादव, ग्राम- बरदाग, थाना- मोहनपुर
19. पंकज कुमार पिता रामाराम प्रसाद यादव, ग्राम- सलेमपुर, थाना- मुफस्सिल
20. रामप्रवेश कुमार उर्फ छोटू पिता बाबूलाल यादव, मुहल्ला- कृष्णापुरी कॉलोनी, जगजीवन कॉलेज (स्थायी पता- अतरी थाना का धुसरी गांव)
21. शैलेश कुमार पिता मथुरा प्रसाद, मुहल्ला- माड़नपुर, थाना- विष्णुपद (स्थायी पता- अतरी)
22. सन्नी कुमार पिता महेश प्रसाद, ग्राम- तिरा, थाना- हुलासगंज (जहानाबाद)
23. संटू कुमार पिता गोविंद्र प्रसाद, ग्राम- मधु बिगहा, थाना- नीमचक बथानी
24. राहुल कुमार पिता अरुण लाल, ग्राम- खुदई, थाना- खिजरसराय
25. डैविज कुमार पिता प्रवीण यादव, ग्राम- कांझा, थाना- वजीरगंज