28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुला मॉडल वैक्सीन स्टोर अब हर बीमारी का इंजेक्शन

गया : यूनिसेफ व स्वास्थ्य विभाग की पहल पर गया में मॉडल वैक्सीन स्टोर खोला गया है. यूनिसेफ व विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय वैश्विक मानकों के आधार पर ही इस सेंटर को शुरू किया गया है. गुरुवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इसका उद्घाटन हुआ. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सशक्त करने के लिए राज्य […]

गया : यूनिसेफ व स्वास्थ्य विभाग की पहल पर गया में मॉडल वैक्सीन स्टोर खोला गया है. यूनिसेफ व विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय वैश्विक मानकों के आधार पर ही इस सेंटर को शुरू किया गया है. गुरुवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इसका उद्घाटन हुआ. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सशक्त करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति और यूनिसेफ के सहयोग से गया जिले में आधुनिक तकनीक युक्त जिला वैक्सीन स्टोर की स्थापना की गयी है. इस पहल का मूल उद्देश्य राज्य के सभी वैक्सीन स्टोर कोल्ड चेन के विकास के लिए एक मॉडल प्रदर्शित करना है, ताकि अन्य जिलाें के वैक्सीन स्टोर भी इसी प्रकार से तैयार हो सके. यहां पोलियो, हेपेटाइटिस बी, टेटनस व मिजल्स जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए बच्चों व महिलाओं को दी जानेवाले वैक्सीन सुरक्षित रखे जा सकेंगे.
यूनिसेफ बिहार की प्रमुख डॉ यामीन मजूमदार ने कहा कि यह बिहार में अपनी तरह का पहला माॅडल केंद्र है, जो प्रभावी टीका प्रबंधन के वैश्विक मापदंडों के आधार पर विकसित किया गया है. यूनिसेफ,विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूएनडीपी सभी टीकाकरण को बेहतर करने के लिए प्रयासरत है. आनेवाले समय में निश्चित तौर पर पूर्ण टीकाकरण के टारगेट को प्राप्त करेंगे. उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ नरेंद्र कुमार सिन्हा, यूनिसेफ बिहार के प्रमुख डाॅ यामीन मजूमदार, स्वास्थ्य विशेषज्ञ डाॅ सैयद हुबे अली, सिविल सर्जन डाॅ बबन कुंवर, यूएनडीपी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रणपाल सिंह, स्वास्थ्य प्रशिक्षक संजय कुमार सिन्हा, मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष रंजन व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ सुरेंद्र चौधरी मौजूद थे.
कोल्ड चेन सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश
स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ नरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में पिछले कुछ वर्षों में कोल्ड चेन सिस्टम काफी बेहतर हुआ है. यह पहल इसी दिशा में एक कदम और है. यहां कोल्ड स्टोरेज, ड्राइ स्टोरेज व वैक्सीन प्रबंधन प्रणाली की व्यवस्था की गयी है. साथ ही इसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डाटा इंट्री आॅपरेटर व कोल्ड चेन मैकेनिक के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है
पूरी हो सकेंगी जिले की जरूरतें
डीएम कुमार रवि ने इस पहल के लिए यूनिसेफ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वैक्सीन स्टोर के होने से सभी प्रकार के वैक्सीन को सही तापामन पर उचित तरीके से रखने व उनकी गुणवत्ता को बेहतर बनाये रखने में मदद मिलेगी. आधारभूत संरचनाओं की कमी के कारण टीकों को स्टोर करने में परेशानी होती थी. डीएम ने कहा कि इस वैक्सीन स्टोर की क्षमता गया जिले के टीकाकरण की आवश्यकता से ज्यादा है. ऐसे में अनावश्यक तौर पर वैक्सीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि गया में किया गया यह प्रयोग सफल हो और राज्य के अन्य जिले में भी ऐसे स्टोर तैयार हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें