संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह ने शहीद की तीनों बेटियों का केंद्रीय विद्यालय में नामांकन करवाने का भरोसा दिया. वहीं प्रदेश महासचिव राघवेंद्र नारायण यादव ने गया-गुरारू मुख्य सड़क से बोकनारी गांव में आने-वाली सड़क का नाम शहीद सैनिक के नाम पर रखने का आश्वासन दिया और इसके लिए मुख्यमंत्री व जिलापदाधिकारी से मिल कर बात करने का आश्वासन दिया.
Advertisement
सरकार दे हर संभव मदद
परैया: उरी आतंकवादी हमले में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी के पैतृक गांव परैया के बोकनारी बुधवार को शोकाकुल परिवार से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री सह हम (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पहुंचे. शोकाकुल परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद श्री मांझी ने मीडिया वालों से बात की. श्री मांझी ने कहा […]
परैया: उरी आतंकवादी हमले में शहीद सुनील कुमार विद्यार्थी के पैतृक गांव परैया के बोकनारी बुधवार को शोकाकुल परिवार से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री सह हम (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पहुंचे. शोकाकुल परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद श्री मांझी ने मीडिया वालों से बात की. श्री मांझी ने कहा कि वर्तमान सरकार की संवेदना शहीदों के प्रति एक सामान्य घटना जैसी है. इसका उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला. श्री मांझी के अनुसार, अब राज्य सरकार सिर्फ वोट की राजनीति में सारे मामलों को तोलती है. सरकार को चाहिए कि हर संभव मदद शोकाकुल परिवार को उपलब्ध कराया जाये.
शहीद के नाम से हो सड़क : राघवेंद्र : परैया. प्रखंड क्षेत्र के बोकनारी गांव के शहीद सैनिक सुनील कुमार विद्यार्थी के परिजनों से मिलने बुधवार को रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव राघवेंद्र नारायण यादव, प्रदेश सचिव कंचन चौधरी, जितेंद्र यादव और साथ में रालोसपा की पूरी टीम पहुंची.
उधर, मंगलवार को परैया के बोकनारी गये कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार व शिवशंकर सिंह ने परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से आश्रितों को हर संभव सहायता देने की मांग की. उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि कश्मीर में सैनिकों पर हमला कायराना करतूत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement