Advertisement
दो पिंडदानियों की हालत बिगड़ी, एक की मौत
मानपुर : गया शहर स्थित फल्गु नदी में सीताकुंड के पास रविवार की सुबह अलग-अलग जगहों पर दो पिंडदानियों को स्वास्थ्य को लेकर परेशानी बढ़ी. इसमें एक पिंडदानी की मौत हो गयी, जबकि दूसरे को शिविर में प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर […]
मानपुर : गया शहर स्थित फल्गु नदी में सीताकुंड के पास रविवार की सुबह अलग-अलग जगहों पर दो पिंडदानियों को स्वास्थ्य को लेकर परेशानी बढ़ी. इसमें एक पिंडदानी की मौत हो गयी, जबकि दूसरे को शिविर में प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.
प्राप्त जानकारी अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर थाने के गहमर के रहनेवाले किशुन सिंह (80 साल)अपने लोगों के साथ पिंडदान करने आये थे. उनकी अचानक तबीयत खराब हो गयी.
आसपास के लोग उनके इलाज के लिए आगे आये, तब तक उनकी मौत हो गयी. वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के श्यामनगर मुहल्ले की रहनेवाली (60 साल) तुलसी मैती नामक महिला का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया. डॉक्टरों ने परिजनों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर में उनका प्राथमिक इलाज कराया. डॉक्टरों के अनुसार, महिला का ब्लड प्रेशर लो हो गया था. उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement