27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वजाें को श्रद्धा निवेदित करने की एेसी काेई जगह नहीं : झा

गया: गया के विष्णुपद मंदिर कैंपस स्थित पंडाल में गुरुवार की शाम पितृपक्ष मेले का उद्घाटन हुआ. रामानुजाचार्य मठ के महंत स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने स्वस्ति वाचन व शंख ध्वनि से मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला प्रशासन की आेर से निकाली जानेवाली स्मारिका ‘तर्पण 2016’ का भी लाेकार्पण किया गया. उद्घाटन समारोह […]

गया: गया के विष्णुपद मंदिर कैंपस स्थित पंडाल में गुरुवार की शाम पितृपक्ष मेले का उद्घाटन हुआ. रामानुजाचार्य मठ के महंत स्वामी वेंकटेश प्रपन्नाचार्य ने स्वस्ति वाचन व शंख ध्वनि से मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला प्रशासन की आेर से निकाली जानेवाली स्मारिका ‘तर्पण 2016’ का भी लाेकार्पण किया गया. उद्घाटन समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे सूबे के भूमि सुधार व राजस्व मंत्री डॉ मदन माेहन झा ने कहा कि पूर्वजाें के प्रति श्रद्धा निवेदित करने की विश्व में ऐसी काेई जगह नहीं. इसलिए सभी का कर्तव्य है कि इसमें हर संभव मदद कर मेले काे यादगार बनाएं. देश-विदेश से गयाजी अपने पितराें काे माेक्ष दिलाने आने-वाले श्रद्धालु यहां से जब लाैटे, ताे गयाजी व बिहार के बारे में अच्छा संदेश लेकर जाएं.
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेले काे लेकर काफी चिंतित थे. ऐन वक्त पर बाढ़ जैसी आपदा से यहां के लाेग परेशान रहे. ऐसे में उनकी चिंता वाजिब थी. लेकिन, यहां के आयुक्त, डीआइजी, डीएम व एसएसपी समेत सभी अधिकारियाें ने तत्परता दिखायी व आयाेजन की सफल शुरुआत हुई. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्हाेंने कहा कि इस मेले के आयाेजन के लिए राजस्व विभाग सेे 80 लाख रुपये दिये गये हैं. पिछले साल 55 लाख रुपये मिले थे. इस बार 25 लाख रुपये अधिक दिये गये हैं. इसके बाद भी अगर जरूरत पड़ी, ताे और रुपये दिये जायेंगे.
श्री झा ने कहा कि इससे पहले भी उन्हें दाे बार गयाजी आने का माैका मिला है. पहली बार पिताजी के साथ दादा-दादी का पिंडदान करने के लिए आैर एक बार खुद अपने माता-पिता का श्राद्धकर्म करने के लिए आये थे. यह एक अलग अनुभूति है.

इस माैके पर पीएचइडी, विधि सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, पशुपालन सह मत्स्य पालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, विधायक राजीव नंदन दांगी, अभय कुशवाहा, विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद, संजीव श्याम सिंह, मनाेरमा देवी, मेयर साेनी कुमारी, जिला पर्षद अध्यक्ष करुणा देवी, आयुक्त लियान कुंगा, डीआइजी साैरभ कुमार, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, वयाेवृद्ध साहित्यकार गाेवर्द्धन प्रसाद सदय, विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक व सदस्य अमरनाथ धाेकड़ी समेत अन्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें