17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों की सूचना नहीं मिलने पर यात्रियों ने किया हंगामा

बिजली सेवा बाधित होने पर प्रभावित रही पूछताछ सेवा गया. जंकशन स्थित पूछताछ कार्यालय से गुरुवार की दोपहर ट्रेनों के बारे में सूचना नहीं मिलने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया. यात्रियों ने बताया कि एक घंटे से ट्रेनों की जानकारी के लिए पूछताछ काउंटर पर खड़े रहे, लेकिन कोई कर्मचारी जानकारी देने ही नहीं […]

बिजली सेवा बाधित होने पर प्रभावित रही पूछताछ सेवा
गया. जंकशन स्थित पूछताछ कार्यालय से गुरुवार की दोपहर ट्रेनों के बारे में सूचना नहीं मिलने पर यात्रियों ने हंगामा कर दिया. यात्रियों ने बताया कि एक घंटे से ट्रेनों की जानकारी के लिए पूछताछ काउंटर पर खड़े रहे, लेकिन कोई कर्मचारी जानकारी देने ही नहीं आ रहा था. बिना सूचना ट्रेनें चला दी जा रही हैं. इधर, पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि 11:45 से 12:45 तक बिजली नहीं रहने के कारण यात्रियों को सूचना देने में दिक्कत हुई.
अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुआ हंगामा : हंगामे की सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, यातायात इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिन्हा व अन्य अधिकारी प्लेटफॉर्म पर आये और यात्रियों को समझाया. यात्रियों का आरोप है कि बिना सूचना के ही ट्रेनों को खोल दिया जा रहा है. अधिकारियों ने भी बताया कि बिजली में फॉल्ट आने के कारण पूछताछ सेवा प्रभावित हो गयी. अधिकारियों ने मिस्त्री को बुला कर बिजली ठीक कराने का निर्देश दिया. इसके बाद यात्रियों ने हंगामा करना बंद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें