* जमीन के नाम पर की धोखाधड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज
* पूर्व मंत्री के बेटे ने लगाया आरोप
* आरोप तथ्यहीन, पुलिस मामले की जांच करे : मेयर
मानपुर : मेयर विभा देवी व उनके पति इंद्रदेव यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी कर 50 लाख रुपये ठगने का आरोप पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह बेटे डॉ शशि शेखर ने लगाया है. उन्होंने आवेदन देकर इसकी शिकायत मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी है.
शशि शेखर ने आवेदन में बताया है कि गया-पटना मुख्य मार्ग पर कंडी-नवादा गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप की बगल में स्थित भूमि को बेचने के लिए 20 मई, 2012 को मेयर विभा देवी व पति इंद्रदेव यादव मानपुर कुम्हार टोली स्थित आवास पर आये व भूमि के बारे में पावर ऑफ अटॉर्नी की छायाप्रति दिखा कर जमीन बिक्री करने की बात कही.
उन्होंने पैसे का अभाव जता कर खरीदने में असमर्थता जतायी, लेकिन पुन: 25 मई, 2012 को एक बजे उनके आवास पर आकर परिजनों से सहमति कर एक सौ रुपये के स्टांप पेपर पर जमीन की खरीद-बिक्री का एकरारनामा करते हुए कातिब पवन बाबू व उनके मुंशी के सामने 50 लाख रुपये भुगतान कराया गया.
पैसा भुगतान करने के बाद उन्हें पता चला कि उक्त भूमि को इंद्रदेव यादव बहुत पहले किसी अन्य व्यक्ति के साथ बेच चुके हैं. इस मामले में डॉ शशिशेखर का मानना है कि उन्हें विश्वास में लेकर 50 लाख की ठगी की गयी.
इस मामले में एसएचओ मुफस्सिल सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन कांड संख्या 230/13 दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. इस संबंध में मेयर विभा देवी व उनके पति इंद्रदेव यादव ने बताया कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है. आरोप सभी तथ्यहीन हैं. पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे, ताकि सच्चाई सामने आ सके.