Advertisement
मॉक रिहर्सल के दौरान बेहोश हो गया छात्र
गया/डोभी : मुख्यमंत्री के आगमन काे लेकर न केवल एयरपाेर्ट बल्कि, डोभी के पिपरघट्टी, बाइपास में बने राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान व गया शहर के न्यू एरिया में स्वर्गीय देवनंदन प्रसाद के आवास पर अलग-अलग समय में पुलिस विभाग की आेर से मॉक रिहर्सल की गयी. पुलिस के जवानाें काे कहां-कहां किस पॉजिशन में तैनात […]
गया/डोभी : मुख्यमंत्री के आगमन काे लेकर न केवल एयरपाेर्ट बल्कि, डोभी के पिपरघट्टी, बाइपास में बने राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान व गया शहर के न्यू एरिया में स्वर्गीय देवनंदन प्रसाद के आवास पर अलग-अलग समय में पुलिस विभाग की आेर से मॉक रिहर्सल की गयी. पुलिस के जवानाें काे कहां-कहां किस पॉजिशन में तैनात रहना है, की जानकारी दी गयी.
कहां कितने फाेर्स व अधिकारी प्रतिनियुक्त हाेंगे, इसका चार्ट संबंधित अधिकारी काे दिया गया है. डीआइजी साैरभ कुमार, डीएम कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक की देखरेख में उक्त स्थानाें पर मॉक रिहर्सल किया गया. मुख्यमंत्री के आगमन काे लेकर हर चाैक-चाैराहे पर पुलिस की तैनाती रविवार से ही कर दी गयी है. उनके गुजरने के रास्ते पर किसी अनहाेनी की आशंका के मद्देनजर जांच-पड़ताल की जा रही है.
अभी से ही निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का सख्त पहरा हर जगह लगा दिया गया है. उधर, डाेभी के पिपरघट्टी में जैव विविधता पार्क में रविवार को मार्क रिहर्सल के लिए आये स्कूली बच्चे व बच्चियां उमस भरी भीषण गरमी में प्यास से व्याकुल रहे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मॉक रिहर्सल में न ही पानी की व्यवस्था थी और ना ही स्वास्थ्य की कोई सेवा थी.
रिहर्सल में शामिल स्कूली बच्चों के बीच वहां आधा किलोमीटर की दूरी पर लगे दो चापाकलों पर अफरा-तफरी बनी रही. मॉक रिहर्सल में आये अनुमंडल के विभिन्न स्कूलों के 550 छात्र-छात्राएं प्यास से बेहाल दिखे. स्थिति यह रही कि डीएम के समक्ष ही मॉक रिहर्सल कर रहे रंगलाल हाइस्कूल, शेरघाटी के नवम वर्ग का छात्र मो. तस्लीम आरिफ बेहोश हो गया. सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी उसे उठा कर कैंप में लाये.
किसी अधिकारी की गाड़ी में रखा पानी छिड़कने पर लड़के को होश आया. आधा किलोमीटर की दूरी से एक स्कूली छात्र द्वारा पानी लाकर उसे पिलाया गया. वहीं एसडीओ द्वारा फोन कर डोभी पीएचसी से एंबुलेंस को बुलाया गया. जो, तकरीबन 15 मिनट बाद पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement