* चार लाख रुपये नकद व आभूषण की चोरी
* कमरों में बाहर से कुंडी लगा कर चोर फरार
* घरवालों को सुबह में मिली घटना की जानकारी
गया : सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की देर रात चोरों ने थाना क्षेत्र के नादरागंज-दरगाह के समीप स्थित भरत कुमार के घर में घुस कर चार लाख रुपये, सोना-चांदी के जेवरात, नोकिया कंपनी का एक मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली.
परिवारवालों को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई. गृहस्वामी की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि घर में परिवार के सभी लोग थे. सभी अपने-अपने कमरों में सो रहे थे. चोरों ने घर में घुस कर दो कमरों में से दो बक्से निकाल लिए. उन्हें आंगन में रख कर तोड़ा व उसमें रखी नकदी, सोना-चांदी के गहने सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. इसके बाद चोरों ने सभी कमरों में बाहर से कुंडी लगा दी और भाग निकले.
करीब चार बजे घर में मौजूद लोगों की नींद टूटी. तब उन्हें घटना का पता चला. रेणु देवी ने इस घटना की शिकायत सिविल लाइंस थाने की पुलिस से की है. घटना की जानकारी पाते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने चोरों का सुराग पाने के लिए आसपास के इलाके में हाथ-पैर भी मारे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
* पुलिस की पकड़ से दूर हैं चोरों के गिरोह
* अप्रैल महीने में शहरी इलाके में हुईं चोरी की कई घटनाएं
गया : शहरी इलाके में घरों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है. चोरों के गिरोहों ने शहरवासियों व पुलिस की नींद उड़ा दी है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अप्रैल माह में चोरी की कई घटनाएं प्रकाश में आयीं. लेकिन, अब तक इनका खुलासा नहीं हो सका है.
हालांकि, चोरों का सुराग पाने के लिए सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पिछले छह माह में हुई चोरी की घटनाओं की समीक्षा पुलिस पदाधिकारियों ने की. रात में शहरी इलाके में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की पैट्रोलिंग व्यवस्था पर भी प्रश्न उठने शुरू हो गये हैं. आखिर रात में पैट्रोलिंग पुलिस कहां रहती है.
– अशोक विहार में लगातार चोरी
अप्रैल महीने में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के घुघड़ीटांड-अशोक विहार कॉलोनी में चोरों ने लगातार दो घरों में लाखों रुपये की चोरी कर मुहल्लेवासियों की नींद हराम कर दी है. इस कॉलोनी की एक शिक्षिका के घर में घुस कर चोर लाखों रुपये के सामान ले भागे.
इसी घटना की दूसरी अशोक विहार कॉलोनी में स्थित एलआइसी के एक एजेंट के बंद घर से लाखों रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना के वक्त घर पूरी तरह से बंद था. गृहस्वामी अपने परिवार के साथ वजीरगंज स्थित अपने पैतृक गांव गये हुए थे.