टिकारी: विद्युत उपभोक्ता संघ के द्वारा जारी आमरण अनशन दूसरे दिन 31 घंटे बाद अनुमंडल प्रशासन की मौजूदगी में समाप्त हो गया. अनशन पर बैठे हुए अनशनकारियों को अधिकारियों ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया.
डॉ मो वजीरउद्दीन ने अनशनकारियों का स्वास्थ्य जांच कर पदाधिकारी को अवगत कराया. अनशनकारियों को विद्युत विभाग ने लिखित आश्वासन दिया कि दो माह के भीतर रानीगंज को टाउन फीडर से जोड़े जाने, विद्युत विपत्र के गड़बड़ी को देखते हुए गलत बिजली बील को सुधारने, मीटर रीडर को बदलने तथा दोषियों पर कार्रवाई की घोषणा किये जाने व पंचानपुर फीडर को केंद्रीय विद्यालय तैयार होने के बाद मीनी सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा.
मऊ फीडर के संबंध में पहले भी उच्चधिकारियों को आवेदन दिया गया. पुन प्रपोजल तैयार कर भरोसा दिलाये जाने के आश्वासन के बाद अनुमंडलाधिकारी एसडीओ किशोर कुमार व विद्युत एसडीओ अजय कुमार ने अनशन पर बैठे संघ के अध्यक्ष लाल कुमार व छोटू कुमार को जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया.
यहां बता दे कि आये दिन विद्युत विभाग द्वारा बिजली बील में गड़बड़ी को लेकर उपभोक्ता संघ के नेताओं ने आमरण पर बैठे थे. इस मौके पुलिस निरीक्षण सह टिकारी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, विकास गुप्ता, अमित वर्मा, अभिषेक पाठक, सुशील मिश्र, नदीम हसन, विटू कुमार, भोला कुमार, गोखुल कुमार आदि उपस्थित थे.