लराकिया में महिला व दो बेटियों की मौत के मामले में रहस्य बरकरार
Advertisement
हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस
लराकिया में महिला व दो बेटियों की मौत के मामले में रहस्य बरकरार मामले में कुछ तथ्य छिपाये जाने की हो रही बात खिजरसराय : महकार थाना क्षेत्र के लराकिया गांव में रिंकू देवी व उसकी दो बच्चियों को जला कर मार डालने का मामला अब भी पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है. यह […]
मामले में कुछ तथ्य छिपाये जाने की हो रही बात
खिजरसराय : महकार थाना क्षेत्र के लराकिया गांव में रिंकू देवी व उसकी दो बच्चियों को जला कर मार डालने का मामला अब भी पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है. यह घटना आत्महत्या है या हत्या, इसे साबित करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. प्राथमिकी होने के 48 घंटे बाद भी पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. मृतका के भाई जगलाल यादव द्वारा नामजद किये गये आरोपित लराकिया गांव छोड़ चुके हैं.
मृतका की सास, बहू व उसकी बच्चियों को बचाने के क्रम में बुरी तरह झुलस गयी थीं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में अब तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि आत्महत्या की सजा निर्दोष लोगों को नहीं मिलनी चाहिए. इधर, कुछ लोगों का कहना है कि हादसे के बाद अगर पुलिस को समय पर सूचना दी गयी होती, तो पुलिस अब तक निष्कर्ष पर पहुंच गयी होती. घटना में सुलह की बात से साफ है कि इस मामले में कुछ बातें छिपायी गयी हैं.
मृतका के घर के पास गांववाले.
मायकेवाले जुटा रहे सुराग
इधर, मृतका रिंकू देवी के परिजनों (मायका पक्ष) ने पुलिस से हट कर शवों को खोजने का प्रयास शुरू किया. उन्हें आशंका है कि रिंकू देवी व छोटी बेटी डबली कुमारी के शव गांव के आसपास छिपाये गये होंगे. बड़ी बेटी की मौत पटना के अस्पताल में होने पर उसका पटना में ही अंतिम संस्कार किया गया होगा. रिंकू देवी की शादी करानेवाले अगुआ प्रमोद यादव की भी खोज हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement