23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे कॉलोनियों में अवैध निर्माण चिह्नित, तोड़ने के लिए निर्देश का इंतजार

100 से अधिक क्वार्टरों में अवैध निर्माण की हुई मार्किंग गया : जंकशन स्थित रेलवे कॉलोनियों में किये गये अवैध निर्माण की मार्किंग शुरू हो गयी है. सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ, एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, आइओडब्ल्यू के कमलेश कुमार, आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के नेतृत्व में बनी टीम इस […]

100 से अधिक क्वार्टरों में अवैध निर्माण की हुई मार्किंग
गया : जंकशन स्थित रेलवे कॉलोनियों में किये गये अवैध निर्माण की मार्किंग शुरू हो गयी है. सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ, एरिया मैनेजर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, आइओडब्ल्यू के कमलेश कुमार, आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों के नेतृत्व में बनी टीम इस काम में जुटी है.
टीम ने रेलवे कॉलोनी, इंस्पेक्टर कॉलोनी, खरखुरा काॅलोनी व यार्ड कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में काम बढ़ाया है. क्वार्टरों में किये गये अवैध निर्माण को चिह्नित कर मुगलसराय मंडल कार्यालय भेजा जायेगा.
सहायक मंडल अभियंता विक्रम सेठ ने बताया कि मंडल कार्यालय से अवैध निर्माण चिह्नित कर उनकी सूची बनाने का निर्देश मिला है. जानकारी के अनुसार, जंकशन स्थित 100 से अधिक क्वार्टरों में अवैध निर्माण चिह्नित कर लिया गया है. इनमें खटाल भी शामिल हैं. आदेश मिलते ही तोड़ दिया जायेगा. अवैध निर्माण के मामले में रेलवे कॉलोनी व खुरखुरा कॉलोनी आगे है. पता चला है कि इंस्पेक्टर कॉलोनी व खरखुरा कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों में एक व्यक्ति अवैध तरीके से पांच-पांच क्वार्टरों पर कब्जा जमाये हुए हैं. कितने लोगों ने इसे किराये तक पर चढ़ा दिया है. अधिकारियों ने इसे गंभीर मामला बताया. ऐसे क्वार्टर जुआरियों व खटाल के केंद्र बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें