इसके बाद पुलिस की कार्रवाई के विरोध में धरना दे रहे मनोज भारती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. धरना पर बैठे अन्य लोगों की भी पिटाई की गयी. इधर, टिकारी के डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि दहेज प्रताड़ना के मामले में आरोपितों को पकड़ने गयी पुलिस को मनोज भारती ने रोकना चाहा व थाने में आकर भी उसे छुड़ाने का हर संभव प्रयास किया. उन्होंने बताया कि बगैर प्रशासनिक स्वीकृति के ही मनोज भारती अपने कुछ समर्थकों के साथ पहले टिकारी थाने के बाहर व मना करने पर बाद में बेल्हड़िया मोड़ पर धरना पर बैठ गये.
विधि-व्यवस्था का ध्यान रखते हुए व बगैर प्रशासनिक स्वीकृति के धरना-प्रदर्शन करने के आरोप में मनोज भारती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद बुधवार को ही कोर्ट ने उनको जेल भेज दिया. इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के बारे में शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि एएसपी बलिराम चौधरी को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. एसएसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.