Advertisement
गया कॉलेज से निकला कैंडल मार्च, सड़कों पर दिखी देशभक्ति
‘भारत माता की जय’ से लोग हो रहे थे रोमांचित गया : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गया कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल कर देशभक्ति का संदेश दिया. कैंडल मार्च में विद्यार्थियों व शिक्षकों का उत्साह देखते बन रहा था. सभी एक सुर में ‘भारत माता की जय’ का घोष कर रहे […]
‘भारत माता की जय’ से लोग हो रहे थे रोमांचित
गया : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गया कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाल कर देशभक्ति का संदेश दिया. कैंडल मार्च में विद्यार्थियों व शिक्षकों का उत्साह देखते बन रहा था.
सभी एक सुर में ‘भारत माता की जय’ का घोष कर रहे थे. वंदे मातरम् की गूंज से शहर के प्रमुख मार्ग गुंजायमान हो रहे थे. पुलिस-प्रशासन के कर्मचारी स्टूडेंट्स की देशभक्ति व अनुशासन देख गौरवान्वित थे. सड़कों से गुजरनेवाले राहगीर भी कैंडल मार्च दे रोमांचित हो रहे थे. उल्लेखनीय है कि गया कॉलेज कैंडल मार्च गया कॉलेज के एकता भवन से निकल कर एसएसपी कोठी, गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी के अस्थिकलश स्तूप स्थल पहुंचा.वहां विद्यार्थियों व शिक्षकों ने कैंडल जलाया व महात्मा गांधी को नमन किया. कैंडल मार्च का नेतृत्व कॉलेज के शिक्षकों ने की. इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ शमसुल इसलाम, बर्सर डॉ इलियास, एमबीए के विभागाध्यक्ष डॉ जावेद असरफ, डॉ एनके सिंह, प्रोफेसर एसके मुखर्जी व अन्य मौजूद रहे.
गांधी अस्थि स्तूप स्थल द्वार खुलने का करना पड़ा इंतजार : कैंडल मार्च के लिए गांधी अस्थि स्तूप स्थल का द्वार सामंजस्य की कमी की वजह से नहीं खुला. मुख्य द्वार पर लगे लोहे के दरवाजे पर चेन लगी थी, जिसकी वजह से एक एक कर ही छात्र अंदर जा सकते थे. छात्रों का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ छात्रों ने गेट खुलवाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद वहां तैनात कर्मचारी मिले. इसके बाद छात्रों के लिए लाेहे का बंद गेट खोला जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement