गया : बिहार के गया के एक स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे. अचानक एक अनियंत्रित ट्रक के स्कूल में घुसजाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गये हैं. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने मोहनपुर बाराचट्टी मार्ग को जाम कर दिया. इतना ही नहीं स्कूल के बेंच और डेस्क के अलावा बाकी चीजों में आग लगा दी.गुस्साये लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की है. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. उसी वक्त तेज रफ्तार से एक ट्रक आकर क्लास रूम में प्रवेश कर गया.
जिस स्कूल में यह घटना घटी है वह मध्य विद्यालय है जो बाराचट्टी मोहनपुर मार्ग के पड़िया गांव में स्थित है. इस हादसे में तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाने-बुझाने का काम किया है. घटना के बाद से गांव के लोगों में काफी आक्रोश है.