गया: राह चलतीं महिलाओं के गले से चेन झपट कर बाइक से फरार होनेवाले युवक को विष्णुपद थाने की पुलिस ने आखिर दबोच ही लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आया 20-25 वर्षीय युवक सोनू शर्मा बाइपास रोड के खटकाचक में रहता है और मूल रूप से वह बथानी गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने सोनू शर्मा के पास से एक पल्सर व एक पैशन बाइक भी जब्त की है.
उन्होंने बताया कि बाइकर्स झपटमार सोनू शर्मा से पूछताछ की जा रही है कि महिलाओं से चेन झपट कर वह किस दुकान में बेचता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिलाओं से प्राप्त हुलिया के आधार पर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में जाल बिछाया था और संदेहास्पद स्थिति में बाइक चलाते हुए सोनू शर्मा को पकड़ कर पूछताछ की गयी. इस दौरान उसने बताया कि छिनतई की चेनों को नैली गांव का चंदन कुमार कम दाम पर खरीदता था. पुलिस ने सोनू शर्मा की निशानदेही पर नैली से चंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.