इस के एवज में एडमिशन के लिए 21 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब सभी अभ्यर्थियों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. सफल परीक्षार्थियों की काउंसेलिंग होने के बाद एडमिशन लिया जायेगा. एमयू के शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल बीएड में नामांकन के लिए होनेवाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के केंद्रों का चयन किया जा रहा है.
जल्द केंद्रों का चयन कर परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी जायेगी. वैसे, उम्मीद की जा रही है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में परीक्षा आयोजित की जायेगी व सितंबर में परीक्षाफल का प्रकाशन कर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. गौरतलब है कि एमयू मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग में एक सत्र के लिए 100 सीटें निर्धारित हैं. इसके साथ ही एएम कॉलेज, गया, एएन कॉलेज, पटना व एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद में भी बीएड की पढ़ाई करायी जाती है. इनके अलावा 75 से ज्यादा निजी कॉलेज भी हैं, जो एमयू से संबद्धता प्राप्त कर बीएड की पढ़ाई कराते हैं. इन संस्थानों में 100-100 सीटें उपलब्ध हैं. अब बीएड में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का इंतजार है, जो अगस्त के आखिरी सप्ताह में होने की संभावना है.