शेरघाटी: नक्सलग्रस्त शेरघाटी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में चमारी साव की दुकान के पास नक्सलियों ने जम कर बमबारी कर दुकानदार व उसकी दो पुत्रवधुओं को घायल कर दिया. हथियारों से लैस होकर मोटरसाइकिल से आये नक्सलियों ने दुकानदार के विरुद्ध सूदखोरी का आरोप लगाते हुए दुकान पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन, वहां मौजूद दुकानदार की पुत्रवधू शोभा देवी व उषा देवी ने विरोध किया और शोर मचाने लगीं. हालात हाथ से निकलते देख नक्सलियों ने दुकानदार व उनके रिश्तेदारों के पास ताबड़तोड़ बमबारी शुरू कर दी. इससे तीनों घायल हो गये.
घटना को अंजाम देकर हमलावर आरसीसी नामक नक्सली संगठन से संबंधित एक परचा छोड़ कर घटनास्थल से भाग निकले.
सूत्रों के अनुसार, परचे पर नक्सलियों ने लिखा है, ‘दुकानदार गांव की गरीब जनता से 10 प्रतिशत की दर से सूदखोरी करना बंद करे. सूदखोर गरीबों के खून-पसीने की कमाई को चूसना बंद करे. ऐसा नहीं करनेवालों पर ऐसी ही कार्रवाई होगी. यह तो एक झांकी है, कार्रवाई अभी बाकी है.’ नक्सलियों के
भगाने के बाद गांववालों ने घायलों को शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर शेरघाटी थानाध्यक्ष राजेश रंजन व अन्य ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. इस घटना से मोहब्बतपुर व आसपास के गांवों में दहशत है.
मोबाइल पर दी थी धमकी
घायल दुकानदार के बेटे अमलेश ने बताया कि दो दिन पूर्व मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने गया शहर में मिलने की बात कही थी. लेकिन, वह उसके बताये ठिकाने पर नहीं गया था. इसके बाद अब उसके दुकान पर बमबारी कर तीन लोगों को घायल कर दिया गया. उसने बताया कि वह घटना के समय दुकान से संबंधित सामान लाने के लिए शेरघाटी बाजार गया था. इसी बीच हमलावरों ने बमबारी कर दी.
दर्ज हुई प्राथमिकी
बमबारी के बाद सक्रिय पुलिस ने घायलों से पूछताछ की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अमलेश की पत्नी उषा देवी ने पड़ोसी बिगन बेलदार उर्फ धर्मेद्र के विरुद्ध बमबारी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उषा से पूछताछ की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन में एक दूसरी बात सामने आयी है. कुछ दिन पहले एक लड़की के विवाद को लेकर भी मोहब्बतपुर गांव में पंचायत हुई थी. इस बिंदु पर भी छानबीन हो रही है. पता लगाया जा रहा है कि वह लड़की कौन थी और उसके घर में घुसनेवाले कौन थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद से बिगन बेलदार फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
आरसीसी ने लिया जिम्मा
आरसीसी नामक नक्सली संगठन के सब-जोनल कमांडर बबलू ने मोहब्बतपुर गांव में चमारी साव की दुकान पर हुए बमबारी की घटना की जिम्मेवारी ली है. सब-जोनल कमांडर ने कहा है कि गांव में सूदखोरी कर गरीबों का खून चूसनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. संगठन ऐसे अन्याय को बरदाश्त नहीं करेगा. अगर सूदखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आये, तो भविष्य में और घातक परिणाम सामने आयेंगे.