प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2016 बिहार व झारखंड के 62 जिलों में किया जा रहा है. समारोह के तहत 31 हजार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. सम्मानित होनेवाले स्टूडेंट्स अपने स्कूलों व कॉलेजों के टाॅपर होंगे. प्रभात खबर ने परीक्षा परिणाम निकलते ही स्कूलों-कॉलेजों से संपर्क कर अव्वल आनेवाले विद्यार्थियों की सूची जुटाना शुरू कर दिया था. जिन विद्यार्थियों के नाम सूची में शामिल नहीं हो सके हैं, वे समारोह के दिन तय समय से पहले पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए प्रभात खबर के कर्मचारी मौके पर उपस्थित होंगे.
प्रभात खबर की ओर से समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. सम्मान समारोह में अब दो दिन शेष रह गये हैं. इस बीच विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य प्रतिभा सम्मान-2016 में अपने विद्यालय के टॉपर बच्चों को शामिल होने के लिए 8521811000, 9431292973, 9852185028 पर संपर्क कर सकते हैं.