27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थरकट्टी के शिल्पकारों को कला का मिलेगा सम्मान

गया:नीमचक बथानी के पत्थरकट्टी के शिल्पकाराें काे उनकी कला का उचित सम्मान मिलना चाहिए. यहां के शिल्पकाराें की बनायी गयी मूर्तियाें के लिए बाजार का निर्माण किया जा रहा है. उस बाजार में देशी-विदेशी ग्राहक आकर खरीदारी करेंगे़ यह बातें डीएम कुमार रवि ने पर्यटन विभाग की याेजना के अनुरूप पत्थरकट्टी में बन रहे पर्यटन […]

गया:नीमचक बथानी के पत्थरकट्टी के शिल्पकाराें काे उनकी कला का उचित सम्मान मिलना चाहिए. यहां के शिल्पकाराें की बनायी गयी मूर्तियाें के लिए बाजार का निर्माण किया जा रहा है. उस बाजार में देशी-विदेशी ग्राहक आकर खरीदारी करेंगे़ यह बातें डीएम कुमार रवि ने पर्यटन विभाग की याेजना के अनुरूप पत्थरकट्टी में बन रहे पर्यटन ग्राम का निरीक्षण करने के बाद कहीं. डीएम ने कहा कि शिल्पकाराें काे उनकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.

इसके लिए संगठित रूप से मार्केटिंग की जरूरत है. शिल्पकाराें से कहा कि गया एयरपाेर्ट पर बीटीएमसी के बने शिल्प दीर्घा में अपनी मूर्तियाें के साथ अपने संपर्क कार्ड भी रखें. विदेशी पर्यटक इन्हें देखेंगे, ताे मांग बढ़ेगी. उन्हाेंने शिल्पकाराें काे इंटरनेट मार्केटिंग की भी सलाह दी. उन्होंने डीडीसी संजीव कुमार के साथ पत्थरकट्टी सूर्यमंदिर कैंपस में बन रहे आेपन थियेटर व शिल्प हाट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की़ साथ ही समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया. इस शिल्पहाट में 14 शिल्प दुकानाें का निर्माण किया जा रहा है. डीएम ने पेयजल, राेशनी, शाैचालय आदि के संबंध में भी जानकारी ली. पत्थरकट्टी के शिल्पकाराें से उनकी समस्या का जानकारी ली.

लोगों ने रखीं अपनी समस्याएं : पत्थरकट्टी व खुखरी पंचायत के लाेगाें ने डीएम के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. पीने के पानी, प्राइमरी स्कूल काे मॉडल हाइ स्कूल में उत्क्रमित करने की मांग की. डीएम ने आश्वस्त किया कि खुखरी पंचायत में यदि हाइ स्कूल का चयन नहीं हुआ है, ताे यहां के लिए चयन किया जायेगा. पर्यटक ग्राम के द्वार पर हुए अतिक्रमण की मापी करा कर मुक्त कराया जायेगा़ मौके पर पर्यटन शाखा के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता केके यादव, नीमचक बथानी के एसडीआे व बीडीआे सहित अन्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें