Advertisement
एइएस ने ले ली एक और जान
गया: एइएस श्रेणी की अज्ञात बीमारी से मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गयी. शुक्रवार को अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, टनकुप्पा के बेलदारबिगहा के रहनेवाले बच्चू मांझी की चार साल की बेटी दुर्गा कुमारी को 18 जुलाई को भरती कराया गया था. शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. […]
गया: एइएस श्रेणी की अज्ञात बीमारी से मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में एक और बच्चे की मौत हो गयी.
शुक्रवार को अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, टनकुप्पा के बेलदारबिगहा के रहनेवाले बच्चू मांझी की चार साल की बेटी दुर्गा कुमारी को 18 जुलाई को भरती कराया गया था. शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी. अस्पताल में अभी कुल सात बच्चे भरती हैं. इनमें कुछ की रिपोर्ट आ गयी है.
जानकारी के मुताबिक, 19 जुलाई को भरती हुई औरंगाबाद के मुनेश्वर राजवंशी की पांच साल की बेटी नेहा कुमारी, नवादा सिरदला के सत्येंद्र चौधरी के बेटे विकास कुमार व डुमरिया के विनोद भोक्ता की तीन साल की बेटी रानी की बीमारी का अभी तक पता नहीं चल सका है. सभी के खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. इधर, 18 जुलाई को भरती हुए एक बच्चे मनदीप कुमार की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट आयी है. उसमें जापानी इनसेफ्लाइटिस का लक्षण पाया गया है.
जेइ, हरपिस सिंप्लेक्स व मलेरिया एक साथ
मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भरती एक बच्चे में बीमारी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बाराचट्टी के सुखेया के अनिल यादव की चार साल की बेटी निर्मल कुमारी 17 जुलाई को भरती हुई थी. इस बच्ची की रिपोर्ट में लिबरल मलेरिया, हरपिस व जापानी इनसेफ्लाइटिस, तीनों के लक्षण मिले हैं. डाॅक्टर बच्ची का विशेष ध्यान रख रहे हैं. उसके शरीर में होनेवाले हर बदलाव पर नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement