27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब के साथ सीआरपीएफ का नकली डिप्टी कमांडेंट गिरफ्तार

मानपुर: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात लगभग 01:30 बजेे गश्ती के दौरान फल्गु नदी पर बने सिक्स लेन पर नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर ब्रांड की कार (जेएच 02जेड/2511) से 120 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इसमें एक युवक ने अपनी पहचान सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के […]

मानपुर: मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात लगभग 01:30 बजेे गश्ती के दौरान फल्गु नदी पर बने सिक्स लेन पर नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर ब्रांड की कार (जेएच 02जेड/2511) से 120 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. इसमें एक युवक ने अपनी पहचान सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट के तौर पर दी.
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात मुफस्सिल थाने की पुलिस गश्ती पर थी. इसी दौरान करीब डेढ़ बजे भुसुंडा के पास नीली बत्ती लगी कार को तेज गति से आते देखा. जवानों ने उसे ठहरने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने गाड़ी की गति और बढ़ा दी और तेजी से निकल गया. इस पर पुलिसकर्मियों ने कार का पीछा किया और फल्गु नदी पर बने सिक्स लेन पुल पर ओवरटेक कर रोक लिया. जवानों ने गाड़ी में बैठे दो लोगों को बाहर निकलने व गाड़ी की जांच कराने को कहा. इस पर ड्राइवर की सीट पर बैठा युवक अपने को सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट बताते हुए पुलिसकर्मियों से उलझ गया. लेकिन, पुलिस की सख्ती देख कर वह नरम पड़ गया. पुलिसकर्मियों ने जब डिक्की की जांच की, तो दो बैगों में रखी शराब की बोतलें बरामद हुईं. पुलिस तत्काल उन्हें मुफस्सिल थाना लेकर पहुंची.
गुरुवार की सुबह थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि अपने को सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट बतानेवाले युवक की पहचान पटना के गर्दनीबाग (कच्ची तालाब) के रहनेवाले विनय कुमार के बेटे शशि कुमार के रूप में हुई है. कार चालक नालंदा के एकंगरसराय (रसलपुर) के रहनेवाले भोला सिंह का बेटा नवल कुमार सिंह है.

श्री सिंह ने बताया कि पता चला है, दोनों पहले से शराब तस्करी के मामले से जुड़े हैं. बैगों की जांच की गयी, तो उनमें से रॉयल स्टेग ब्रांड की 750 एमएल की 96 बोतल व सिगनेचर कंपनी की 24 बोतल शराब बरामद की गयी. पूछताछ में शशि कुमार (फर्जी डिप्टी कमांडेंट) ने बताया कि वह झारखंड के हजारीबाग से पटना के लिए शराब की खेप लेकर चला था. गुरुवार को दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया. गश्ती में थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह, एसआइ मनोज कुमार, जमादर मोहम्मद तसलीम व अन्य जवान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें