बढ़ी सतर्कता. पटना-गया मेमू ट्रेन में हादसे के बाद सुरक्षा बल चौकस
Advertisement
अब ट्रेनों के गेट या पायदान पर खड़े मिले, तो हो जायेंगे ‘अंदर’
बढ़ी सतर्कता. पटना-गया मेमू ट्रेन में हादसे के बाद सुरक्षा बल चौकस ट्रेनों के गेटों व पायदानों पर खड़े होकर यात्रा करनेवाले लोगों की कमी नहीं है. इस मामले में यात्रा करनेवाले दोषी हैं ही सुरक्षाबल भी इनसे सख्ती से निबटते नहीं हैं. हादसा होने के बाद कई तरह की बातें होती हैं. गया : […]
ट्रेनों के गेटों व पायदानों पर खड़े होकर यात्रा करनेवाले लोगों की कमी नहीं है. इस मामले में यात्रा करनेवाले दोषी हैं ही सुरक्षाबल भी इनसे सख्ती से निबटते नहीं हैं. हादसा होने के बाद कई तरह की बातें होती हैं.
गया : पटना-गया मेमू ट्रेन में बीते गुरुवार को करेंट फैलने के बाद हुए हादसे से गया जंकशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए अफसरों की सक्रियता बढ़ गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय व रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने जवानों को निर्देश दिया है कि अगर ट्रेन के गेट पर कहीं कोई यात्री खड़ा या लटका मिला, तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाये. आदेश मिलते ही जवान भी अपने कामकाज में जुट गये हैं. इसके लिए आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम काम कर रही है और शिफ्टवाइज काम कर रही है.
रेल थानाध्यक्ष कर रहे मॉनीटरिंग : रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर इस काम की मॉनीटरिंग वह खुद करेंगे. कहीं कोई यात्री ट्रेन पर लटका मिला, तो उसे गिरफ्तार किया जायेगा और उसे कानून सम्मत सजा दिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि जवान भी प्लेटफॉर्म पर निगरानी में लगे हैं. साथ ही, यात्रा के समय सावधानी बरतने, पायदान पर नहीं लटकने व गेट पर नहीं खड़े होने आदि की सलाह भी दी जा रही है. ऐसा करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लेने की भी चेतावनी दी जा रही है.
निगरानी के लिए तैनात हुए आरपीएफ व जीआरपी के जवान
ट्रेन की चपेट में आकर कुछ मरे, तो कुछ हुए घायल (एक जून से 15 जुलाई तक)
02 जून : कष्ठा-परैया के बीच ट्रेन से गिर कर गया का युवक घायल.
04 जून : गया स्टेशन स्थित वेस्ट केबिन के पास एक युवक घायल.
07 जून : गया-पटना पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोग घायल.
07 जुलाई : ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत.
11 जून : मालगाड़ी की चपेट में आने से बागेश्वरी गुमटी के पास एक व्यक्ति घायल.
15 जून : ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला घायल.
20 जून : ट्रेन की चपेट में आने से नवादा का युवक घायल.
01 जुलाई : ट्रेन की चपेट में आने से एक भिखारी की मौत.
05 जुलाई : ट्रेन की चपेट में
आने से वाशिंग पिट पर एक वृद्ध घायल.
15 जुलाई : ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत.
अब तक 20 लोगों के खिलाफ हुई है कार्रवाई
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल ट्रेन के गेट पर यात्रा करने के जुर्म में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर जुर्माना ठोंका गया, जो नहीं दे सका उसे कोर्ट के हवाले कर दिया गया. वहां कोर्ट ने जुर्माना तय किया, इसके बाद लोगों ने जुर्माना भरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement