Advertisement
रिजल्ट में गड़बड़ी पर जताया आक्रोश
गया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में व्याप्त गड़बड़ियाें काे दूर करने, कॉपियाें की फिर से जांच करने सहित कई मांगाें के समर्थन में गुरुवार की शाम विभिन्न छात्र संगठनाें से जुड़े छात्राें ने सामूहिक रूप से आक्राेश मार्च निकाला. इसमें छात्र राजद, छात्र हम, एआइएसएफ, एनएसयूआइ, छात्र जनाधिकार परिषद […]
गया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में व्याप्त गड़बड़ियाें काे दूर करने, कॉपियाें की फिर से जांच करने सहित कई मांगाें के समर्थन में गुरुवार की शाम विभिन्न छात्र संगठनाें से जुड़े छात्राें ने सामूहिक रूप से आक्राेश मार्च निकाला.
इसमें छात्र राजद, छात्र हम, एआइएसएफ, एनएसयूआइ, छात्र जनाधिकार परिषद व छात्र समागम से जुड़े छात्र शामिल हुए. छात्राें का कहना था कि विश्वविद्यालय छात्राें का शाेषण कर रहा है. स्नातक पार्ट थ्री के रिजल्ट में सुधार के नाम पर छात्राें काे ठगा जा रहा है. साथ ही छात्र हित की आवाज उठाने पर एमयू प्रशासन उसे दबाने का काम कर रहा है.
इस मौके पर हम छात्र अध्यक्ष कुणाल सिंह ने कहा कि रिजल्ट खराब होने की जिम्मेवारी लेने से विश्वविद्यालय प्रशासन पीछे हट रहा है, जबकि रिजल्ट देख कर साफ प्रतीत होता है कि विश्वविद्यालय स्तर पर गड़बड़ी हुई है. गांधी मैदान से टॉवर चाैक तक निकाले गये आक्राेश मार्च में संताेष यादव, कुमार जितेंद्र, नवनीत कुमार, भवानी सिंह, सूरज सिंह सहित काफी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल थे. गुरुवार की शाम करीब छह बजे भारी बारिश के बीच छात्राें ने आक्राेश मार्च निकालकर एमयू प्रशासन के खिलाफ आक्राेश जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement