Advertisement
तीन और बच्चों की काल बनी अज्ञात बीमारी
मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में अभी पांच बच्चों का चल रहा इलाज गया : गया में अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. पूरी मेडिकल व्यवस्था लाचार नजर आ रही है. एक के बाद एक बच्चे अज्ञात बीमारी के शिकार हो रहे हैं. मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल से बुधवार को […]
मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में अभी पांच बच्चों का चल रहा इलाज
गया : गया में अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. पूरी मेडिकल व्यवस्था लाचार नजर आ रही है. एक के बाद एक बच्चे अज्ञात बीमारी के शिकार हो रहे हैं. मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल से बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, तीन और बच्चों की मौत इस बीमारी से हो गयी.
इमामगंज के कारदगंज के मोहन यादव की छह साल की बेटी पूनम कुमारी की मौत 11 जुलाई को, वजीरगंज के जुरोजीबिगहा के उमेश प्रसाद का आठ साल की बेटी अंजु कुमारी की मौत 12 जुलाई व चेरकी के लौंग परसांवा के तेलेश्वर मांझी के पांच साल के बेटे करण कुमार की मौत 13 जुलाई को हो गयी. माइक्रोबायोलॉजी रिपोर्ट में इन बच्चों में भी बीमारी का कुछ भी पता नहीं चल सका है.
इलाज में लगे डाॅक्टरों का मानना है कि बीमारी का पता नहीं चलने तक लक्षण के ही आधार पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक आये 27 मामलों में 17 बच्चों की मौत हो चुकी है.
इनमें से दो बच्चों की मौत का कारणों का विशेषज्ञ पता लगा सके हैं. इन दोनों में हरपिस सिंप्लेक्स नामक वायरस पाया गया था. अस्पताल में अभी पांच बच्चे भरती हैं. इनमें गुरारू के असनी गांव के नंदू दास का चार साल का बेटा गौरव कुमार, चतरा-हंटरगंज के नारायण यादव की सात साल की बेटी पूजा कुमारी, वजीरगंज के कुर्किहार के मिथिलेश विश्वकर्मा की सात साल की बेटी छोटी कुमारी, गुरारू के परसांवा के विनोद दास का 12 साल का बेटा संजीत कुमार व फतेहपुर के गुरपा के तुलसी कुमार का छह साल का बेटा नीतीश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement