28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से किशोरी व अधेड़ की गयी जान

खिजरसराय/मोहड़ा: वज्रपात तो प्राकृतिक आपदा है. इससे होनेवाली मौत के लिए किसे दोषी ठहराया जाये. लेकिन, यह सही है कि इसकी चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है. मानसून के इस सीजन में गया में अब तक 12 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. […]

खिजरसराय/मोहड़ा: वज्रपात तो प्राकृतिक आपदा है. इससे होनेवाली मौत के लिए किसे दोषी ठहराया जाये. लेकिन, यह सही है कि इसकी चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है. मानसून के इस सीजन में गया में अब तक 12 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

अभी बीते मंगलवार को ही चाकंद के पास एक मंदिर पर वज्रपात होने से एक साथ आठ लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि आठ लोग घायल भी हो गये. गुरुवार को भी दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. इनकी मौत पर सिर्फ दु:ख जताया जा सकता है. भौगोलिक चक्र में इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी, इन्हें हम रोक नहीं सकते. लेकिन, इनसे बच जरूर सकते हैं. वज्रपात, जिसे आम बोलचाल में ठनका गिरना भी कहते हैं, इनसे बचने के लिए जरूरी एहतियात बरत सकते हैं. इसके लिए हर रोज अखबारों, विज्ञापनों व प्रशासन द्वारा जरूरी टिप्स जारी किये ही जा रहे हैं. हमें उन पर ध्यान देना चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए.

खिजरसराय में वज्रपात से किशोरी की मौत
खिजरसराय के शेखबिगहा गांव के राजा यादव की 16 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी की गुरुवार को वज्रपात से मौत हो गयी. हादसे के वक्त वह खेत में मूंग की फसल तोड़ रही थी. घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे की सूचना दी. इसके बाद खिजरसराय के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा कुमार मौके पर पहुंचे और जरूरी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पता चला है कि पूजा कुमारी खुदइ उच्च विद्यालय में 10वीं की छात्रा थी. नीमचक बथानी एसडीओ राधाकांत ने बताया कि सूचना मिलते ही जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है. पीड़ित परिवार को प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिया जायेगा.
अतरी में भी ठनका गिरने से अधेड़ की गयी जान
अतरी थाना क्षेत्र के भोलीबिगहा गांव में वज्रपात से 40 वर्षीय रामकृत यादव की मौत हो गयी. गांववालों ने बताया कि रामकृत
यादव भैंसों को लेकर खेतों की तरफ निकले थे. इसी दौरान ठनका गिरा, जिससे उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें