Advertisement
जंकशन : डेडलाइन समाप्त, काम फिर भी आधा-अधूरा
गया : गया जंकशन स्थित जीआरपी के सामने बन रहे आरक्षण कार्यालय की नयी बिल्डिंग तैयार नहीं हो पायी. इसका काम जनवरी, 2015 में ही शुरू किया गया था, जिसे अप्रैल, 2016 में तैयार कर देना था. पर, इसमें काफी काम बाकी है. डीआरएम किशोर कुमार ने निरीक्षण के दौरान ठेकेदारों पर सख्ती दिखायी थी, […]
गया : गया जंकशन स्थित जीआरपी के सामने बन रहे आरक्षण कार्यालय की नयी बिल्डिंग तैयार नहीं हो पायी. इसका काम जनवरी, 2015 में ही शुरू किया गया था, जिसे अप्रैल, 2016 में तैयार कर देना था. पर, इसमें काफी काम बाकी है. डीआरएम किशोर कुमार ने निरीक्षण के दौरान ठेकेदारों पर सख्ती दिखायी थी, उन्हें मई, 2016 तक का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन, यहां तो अभी पिलर ही खड़े हो सके हैं. कामकाज की स्थिति देख कर लगता है कि 2017 से पहले यहां का काम खत्म नहीं होनेवाला. उल्लेखनीय है कि पूर्व डीआरएम विद्याभूषण व वर्तमान डीआरएम किशोर कुमार ने कहा था कि समय-सीमा के अंदर बिल्डिंग तैयार नहीं हुई, तो ठेकेदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. पर, सच्चाई यह है कि न काम पूरा हुआ और न ही किसी ठेकेदार का लाइसेंस रद्द हुआ.
अप्रैल, 2016 तक पूरा करना था काम
डीआरएम व जीएम दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिया था कि अप्रैल, 2016 तक आठ व नौ नंबर प्लेटफॉर्म को पूरी तरह तैयार कर देना है. लेकिन, फिलहाल स्थिति ऐसी है कि जहां-तहां काम आधा-अधूरा पड़ा है. प्लेटफॉर्म पर शेड, बेंच, पंखे, लाइट व प्याऊ आदि का काम अधूरा पड़ा है. फर्श भी टूट गया है, टाइल्स लगाने का काम अधूरा है.
आदेश पर नहीं होता अमल
डीआरएम ने जंकशन के अफसरों के साथ बैठक कर वाटर कूलर, पंखे, लाइट, डस्टबीन आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. डीआरएम महोदय के आदेश का आंशिक पालन ही हो सका. सभी प्लेटफॉर्मों पर यह उपलब्ध नहीं कराया गया. अधिकारी जब जंकशन का निरीक्षण करने आते हैं, तो यात्रियों की सुविधाओं पर चर्चा होती है. अफसर सूची बनाने का आदेश देते हैं, पर उस पर अमल कहां होता?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement